
BIG NEWS: रोड शो के दौरान भिड़े रालोद और भाजपाइ, गाड़ियों में तोड़फोड़ और मारपीट
मुजफ्फरनगर. थाना तितावी क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह की पुत्रवधू चारु चौधरी के रोड शो के दौरान जमकर बवाल हुआ। गाड़ी को साइड न मिलने पर रालोद और भाजपा समर्थक आमने सामने आ गए। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान का आरोप है कि रालोद समर्थकों ने उनके भतीजे व अन्य का अपहरण करने का प्रयास किया। विरोध करने पर पथराव कर गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। वहीं रालोद के जिलाध्यक्ष अजीत राठी का कहना है कि भाजपा समर्थकों ने जानबूझकर चारु चौधरी के काफिले को रोकने का प्रयास किया। साथ ही मारपीट की। दोनों पक्षों की तरफ से मामले की तहरीर पुलिस को दी गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को गठबंधन प्रत्याशी व रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह की पुत्रवधू चारु चौधरी ने थाना तितावी क्षेत्र के आधा दर्जन से भी ज्यादा गांव में रोड शो के जरिए अपने ससुर के लिए वोट मांग रही थी। चारु चौधरी का रोड शो गांव नुनाखेड़ा पहुंचा तो सामने से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान का भतीजा कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ियों में सवार होकर वहां पहुंच गए। भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि तंग रास्ता होने की वजह से उनका भतीजा गाड़ी साइड में लगा कर खड़ा हो गया। रोड शो में चल रहे रालोद समर्थक उनसे भिड़ गए। आरोप है कि रालोद कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के भतीजे सहित कई समर्थकों के साथ मारपीट की। आरोप है कि रालोद समर्थकों ने उनकी गाड़ियोंं पर पथराव कर दिया और मारपीट की। सूचना मिलने पर भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान मौके पर पहुंचे। संजीव बालियान का आरोप है कि रालोद कार्यकर्ताओं ने उनके भतीजे समेत कई अन्य समर्थकों का अपहरण करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने हमलावरों से उन्हें बचाया है।
रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने बताया कि भाजपा समर्थकों ने जानबूझकर चारु चौधरी के काफिले को रोकने का प्रयास किया था। उन्होंने आरोप लगाए है कि भाजपा प्रयाशी संजीव बालियान का भतीजा अमरेंद्र बालियान जानबूझकर अपने समर्थकों के साथ मिलकर काफिले को रोकने का प्रयास किया। जबरन काफिले के सामने अपनी गाडि़यों को रोक दिया। उसके बाद में मारपीट करने लगे। संजीव बालियान की तरफ से दी गई तहरीर में रालोद समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। रालोद समर्थकों की तरफ से मारपीट और पथराव के बाद में पार्टी के झंडे फाड़े गए है। दोनों पक्षों की तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
07 Apr 2019 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
