
प्रेमी युगल ने की जहर खाकर आत्महत्या, इलाके में मचा कोहराम, देखें वीडियो
शामली। कैराना नगर के मोहल्ला आलदरम्यान में एक व्यक्ति के मकान की छत से युवक-युवती के शव बरामद होने से नगर में सनसनी फ़ैल गई। दोनों मृतक पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर के गांव सिसौली व लालूखेड़ी के बताये जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दोनों के प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागकर आत्महत्या करने की बात कह रही है।
मोहल्ला आलदरम्यान निवासी सत्यप्रकाश नामक व्यक्ति भट्टे पर मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन कर रहा है। माली हालत ठीक न होने के कारण मकान के मैन गेट पर दरवाजा भी नहीं है। सत्यप्रकाश रोजाना की भांति रविवार रात भी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर के अंदर सोया हुआ था। बताया गया है कि तड़के लगभग तीन बजे उसे मकान की छत पर किसी के चीखने व छटपटाने की आवाज सुनाई दी। छत पर जाकर देखा तो दो अज्ञात युवक-युवती वहां बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं। आनन-फानन में सत्यप्रकाश ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों युवक युवती दम तोड़ चुके थे।
पुलिस दोनों को उठाकर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों की तलाशी ली तो उनके पास से आधार कार्ड प्राप्त हुए, जिसके बाद दोनों की शिनाख्त हो सकी। आधार कार्ड पर लिखे पते के अनुसार मृतक युवक की पहचान जनपद मुजफ्फरनगर के गांव सिसौली निवासी दीपक के रूप में हुई, जबकि मृतक युवती से बरामद आधार कार्ड में उसका पता सुनीता निवासी गांव लालूखेड़ी लिखा हुआ है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैराना पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया दोनों की मौत जहरीले पदार्थ का सेवन करने से हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही उनके परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। प्रेम प्रसंग के चलते ही दोनों ने घर से भागकर आत्महत्या की है।
Updated on:
22 Oct 2018 05:44 pm
Published on:
22 Oct 2018 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
