
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंकित बिहार में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने घटना को आत्महत्या माना है बताया जा रहा है कि व्यक्ति का पिछले कुछ दिनों पहले एक्सीडेंट हुआ था। तभी से यह डिप्रेशन में चल रहा था जिस वजह से घर में देसी तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
दरअसल, मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मोहल्ला अंकित विहार में मूलचंद नाम के एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और वर्तक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे सीओ नई मंडी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि थाना नई मंडी पुलिस को सूचना मिली थी कि अंकित विहार में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली है। पिछले दिनों इसका एक्सीडेंट हुआ था। जिस वजह से यह है डिप्रेशन में चल रहा था और इसी के चलते इसने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मूलचंद का थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में शराब का ठेका भी है। मृतक के दो बेटे हैं। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
Updated on:
25 Jul 2020 04:24 pm
Published on:
25 Jul 2020 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
