11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी के पति की पत्थर से मार-मारकर कर दी हत्या

आरोपी ने मृतक पर पत्नी को भगाने का लगाया आरोप

2 min read
Google source verification
Muzaffarnagaru

शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी के पति की पत्थर से मार-मारकर की हत्या

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक गांव में एक शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी के पति की पत्थर से मार-कर हत्या कर दी गई। आरोपी व्यक्ति ने मृतक पर अपनी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को पोेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर तौफीर गांव के निवासी चंद्रपाल की 30 वर्षीय पत्नी ममता अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ तीन साल पहले ओम सिंह नामक शख्स के साथ गांव छोड़कर चली गई। जिसके बाद चंद्रपाल ने पुलिस में अपनी पत्नी के अपहरण की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। कुछ समय पहले ही चंद्रपाल को पता चला की उसकी पत्नी रुड़की में ओम सिंह के साथ रह रही है तो उसका माथा ठनका। चंद्रपाल को ये नागवार गुजरा की उसकी पत्नी किसी दूसरे के साथ रह रही है।

ये भी पढें: शादी की पहली ही रात पति की हैवानियत, पत्नी के साथ की मारपीट, प्राइवेट पार्ट्स भी किए डैमेज

कुछ दिन बाद आरोपी चंद्रपाल को पता चला की ओम सिंह गांव आ रहा है। जिसके बाद शक्रवार को ओम सिंह बैंक के कुछ काम से बाहर गया। तभी पहले से घात लगा कर बैठे चंद्रपाल उसके पिता समेत पांच लोगों ने बस स्टैंड पर ईट-पत्थर से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर लहूलुहान कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढें: सेना के जवान को चलती ट्रेन से फेंका बाहर, दर्दनाक मौत, वजह जान रह जाएंगे हैरान

वहीं पुलिस ने मौके से चंद्रपाल और उसके पिता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद मृतक के भाई का कहना है कि चंद्रपाल अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था। जिसके बाद दोनों अलग हो गए। उसके बाद ही उसके भाई ओम सिंह ने ममता से शादी कर ली।

ये भी पढें: इस जिले में 150 किसानों पर डीएम ने दर्ज कराई FIR, गुस्साए किसान नताओं मे खोला मोर्चा