
#Pulwama में दो आतंकियों के सेना द्वारा मारे जाने के बाद मुस्लिम मदरसों से उठी यह आवाज, देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं। इस हमले के बाद सेना और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुईं। इस घटना में मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए है। जवानों ने जैश के 2 आतंकियों को भी मार गिराया है। पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बाद से देश के लोगों में आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है।
देशभर में पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए कर रहेे है। एक तरफ जहां लोग आतंकवाद का पुतला जला रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की कायरान हरकत पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी लोग केंद्र सरकार से कर रहे है। मुजफ्फरनगर में तमाम राजनैतिक, गैर राजनैतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठन एकजुट होकर पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। मुस्लिम मदरसों में भी छात्र और मौलवी पाकिस्तान का पुतला फूंक रहे हैं। आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारत जिंदाबाद के नारे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के गांव किशनपुर करहेड़ा में मदरसा इस्लामिया अरबिया बदरुल उलूम में छात्रों ने पाकिस्तान और आतंकवाद विरोधी नारे लगाए।
Published on:
18 Feb 2019 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
