13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Pulwama में दो आतंकियों को सेना द्वारा मारे जाने के बाद मुस्लिम मदरसों से उठी यह आवाज, देखें वीडियो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं। इस हमले के बाद सेना और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुईं।

less than 1 minute read
Google source verification
pulwama

#Pulwama में दो आतंकियों के सेना द्वारा मारे जाने के बाद मुस्लिम मदरसों से उठी यह आवाज, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं। इस हमले के बाद सेना और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुईं। इस घटना में मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए है। जवानों ने जैश के 2 आतंकियों को भी मार गिराया है। पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बाद से देश के लोगों में आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है।

यह भी पढ़ें: शादी में डीजे को लेकर सांप्रदायिक तनाव, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी, 12 से अधिक घायल

देशभर में पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए कर रहेे है। एक तरफ जहां लोग आतंकवाद का पुतला जला रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की कायरान हरकत पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी लोग केंद्र सरकार से कर रहे है। मुजफ्फरनगर में तमाम राजनैतिक, गैर राजनैतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठन एकजुट होकर पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। मुस्लिम मदरसों में भी छात्र और मौलवी पाकिस्तान का पुतला फूंक रहे हैं। आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भारत जिंदाबाद के नारे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के गांव किशनपुर करहेड़ा में मदरसा इस्लामिया अरबिया बदरुल उलूम में छात्रों ने पाकिस्तान और आतंकवाद विरोधी नारे लगाए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: #Pulwama attack: हिंदू संगठन ने जारी की यह बड़ी चेतावनी, दारुल उलूम से प्रशासन बाहर करें इन छात्रों को, नहीं तो...