8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerapur by Election : मतदाताओं को रोकने के आरोप में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

Meerapur by Election : जिन दो दरोगाओं को सस्पेंड किया गया है इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
SSP Sharanpur

कार्रवाई की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर

Meerapur By Election : मीरापुर उप चुनाव में ड्यूटी कर रहे दो दरोगाओं को मुजफ्फरनगर एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। दोनों पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं की वोटर आईडी चेक करने का आरोप है। नियमों के अनुसार पुलिस का काम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है लेकिन दोनों दरोगा वोट डालने आने वाले मतदाताओं की पर्ची चेक कर रहे थे। इनके वीडियो वायरल हुए तो एसएसपी ने तुरंत सस्पेंड कर दिया।

एसएसपी बोले गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई

मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इन वीडियो में देखा गया कि पुलिसकर्मी मतदाताओं की वोटरआईडी चेक कर रहे थे। चुनाव आयोग की सीधी गाइडलाइन हैं कि यह कार्य मतदान अधिकारी और मतदान पर लगाए गए अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों का है। पुलिस का काम केवल कानून व्यवस्था बनाने और मतदाताओं के सुरक्षा मुहैया कराने का है। अगर पुलिस वाले वोटर आईडी चेक कर रहे थे तो इसी आधार पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: मीरापुर उप चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग