
कार्रवाई की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर
Meerapur By Election : मीरापुर उप चुनाव में ड्यूटी कर रहे दो दरोगाओं को मुजफ्फरनगर एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। दोनों पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं की वोटर आईडी चेक करने का आरोप है। नियमों के अनुसार पुलिस का काम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है लेकिन दोनों दरोगा वोट डालने आने वाले मतदाताओं की पर्ची चेक कर रहे थे। इनके वीडियो वायरल हुए तो एसएसपी ने तुरंत सस्पेंड कर दिया।
मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इन वीडियो में देखा गया कि पुलिसकर्मी मतदाताओं की वोटरआईडी चेक कर रहे थे। चुनाव आयोग की सीधी गाइडलाइन हैं कि यह कार्य मतदान अधिकारी और मतदान पर लगाए गए अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों का है। पुलिस का काम केवल कानून व्यवस्था बनाने और मतदाताओं के सुरक्षा मुहैया कराने का है। अगर पुलिस वाले वोटर आईडी चेक कर रहे थे तो इसी आधार पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Published on:
20 Nov 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
