मुजफ्फरनगर। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार की गुल्लर वाली गली का है, जहां एक मकान के सामने कपड़े में लिपटी एक बच्ची पड़ी हुई मिली। बच्ची का जन्म लगभग 2 दिन पहले हुआ था। मोहल्ले वालों को इसकी जानकारी तब हुई जब बच्ची ने जोर-जोर से रोना शुरू किया। उसके बाद मौहल्ले वालों ने बच्ची के पास जाकर बच्ची को उठाया और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मोहल्ला वासियों की मदद से बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। मगर कुछ ही देर में मकान के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे को देखा गया, जिसमें सेंट्रो कार सवार एक महिला कपड़े में लिपटी इस बच्ची को मकान के बाहर रखकर रफूचक्कर हो गई।