11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muzaffarnagar: भाजपा के इस बड़े नेता की गाड़ी में हुआ जोरदार धमाका, वजह जानकर पुलिस भी हैरान- देखें वीडियो

खास बातें- थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित कूकड़ा मंडी में हुआ हादसा कूकड़ा मंडी के पास स्थित ऑफिस से जा रहे थे घर रास्‍ते में उनकी गाड़ी में धमाके के साथ आग लग गई

less than 1 minute read
Google source verification
muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर। जनपद में देर रात भाजपा नेता धर्मवीर बालियान की गाड़ी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो धमाके की वजह जानकर हैरान रह गई।

यह भी पढ़ें:Sushma Swaraj की अंतिम यात्रा में जाते समय इस वजह से आगबबूला हुए सीएम योगी, अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

कार से कूदकर बचाई जान

हादसा जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित कूकड़ा मंडी में हुआ। गुरुवार देर रात को BJP के वरिष्ठ नेता धर्मवीर बालियान अपने कार्यालय से घर जा रहे थे। उनका ऑफिस कूकड़ा मंडी के पास स्थित है। कार्यालय से वह अपनी स्कॉर्पियो कार में घर के लिए निकले थे। रास्‍ते में अचानक उनकी गाड़ी में धमाके के साथ आग लग गई। स्थि‍ति को भांपते हुए भाजपा नेता फौरन अपनी कार से कूद गए। उन्‍होंने फौरन पुलिस और दकमल को सूचना दी। वहीं, हादसे से क्षेत्र में सनसनी मच गई।

यह भी पढ़ें: Neeraj Shekhar के बाद इस पूर्व सपा सांसद को भी राज्‍यसभा भेज सकती है भाजपा

आधे घंटे के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी

सूचना मिलने के बाद कूकड़ा मंडी पुलिस चौकी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। आधे घंटे के बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी वहां पहुंच गई। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भाजपा नेता धर्मवीर बालियान ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण एसी का कंप्रेसर फट गया था। इस कारण गाड़ी में आग लग गई थी।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर