
मुजफ्फरनगर। जनपद में देर रात भाजपा नेता धर्मवीर बालियान की गाड़ी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो धमाके की वजह जानकर हैरान रह गई।
कार से कूदकर बचाई जान
हादसा जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित कूकड़ा मंडी में हुआ। गुरुवार देर रात को BJP के वरिष्ठ नेता धर्मवीर बालियान अपने कार्यालय से घर जा रहे थे। उनका ऑफिस कूकड़ा मंडी के पास स्थित है। कार्यालय से वह अपनी स्कॉर्पियो कार में घर के लिए निकले थे। रास्ते में अचानक उनकी गाड़ी में धमाके के साथ आग लग गई। स्थिति को भांपते हुए भाजपा नेता फौरन अपनी कार से कूद गए। उन्होंने फौरन पुलिस और दकमल को सूचना दी। वहीं, हादसे से क्षेत्र में सनसनी मच गई।
आधे घंटे के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी
सूचना मिलने के बाद कूकड़ा मंडी पुलिस चौकी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। आधे घंटे के बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी वहां पहुंच गई। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भाजपा नेता धर्मवीर बालियान ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण एसी का कंप्रेसर फट गया था। इस कारण गाड़ी में आग लग गई थी।
Updated on:
09 Aug 2019 12:13 pm
Published on:
09 Aug 2019 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
