7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर के भीषण विस्फोट में 4 लोगों की मौत व 3 घायल, जांच में जुटी ATS, IDS और आर्मी की टीम

मुजफ्फरनगर में कबाड़ी की दुकान में विस्फोट से इलाके में दहशत

2 min read
Google source verification
Blast in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर के भीषण विस्फोट में 4 लोगों की मौत व 3 घायल, जांच में जुटी ATS, IDS और आर्मी की टीम

मुज़फ्फरनगर. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मुज़फ्फरनगर शहर सोमवार को जबर्दस्त विस्फोट से थर्रा उठा। यह विस्फोट इतना भीषण था कि इससे चार लोगों के चिथड़े उड़ गए, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मेरठ से एटीएस, ईडीएस और आर्मी की टीम को भी बुलाया गया। ये सभी टीमें यहां इस घटना की की जांच अपने-अपने तरीके से करेगी। इस दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि यह विस्फोट किस तरह के विस्फोटक से हुआ था। घटना के बाद डीआईजी सहारनपुर शरद सचान भी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल, बम निरोधक दस्ता विस्फोटक की जगह पर जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः जहापुड़ लिंचिंग से गुस्साए औवेसी ने दिया ऐसा बयान कि देशभर में मच गई खलबली


घटना सोमवार सुबह पौने 10 बजे के करीब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क की है। जहां कबाड़ी की दुकान में स्क्रैप काटते समय अचानक हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। अचानक विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि उसने दुकानदार सहित तीन लोगों के चिथड़े उड़ा दिए, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। साथ ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ेंः जबर्दस्त विस्फोट से दहला मुजफ्फरनगर, 4 लोगों की मौत, 3 की हालत नाजुक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए हैं। हलांकि, अभी तक विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं, एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाने की कच्ची सड़क का मामला है। बताया जाता है कि यहां निसार नाम का कबाड़ी किसी कबाड़े के सामान को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। उसी वक्त अचानक ये यहां धमाका हो गया। अब तक की जानकारी के अनुसार विस्फोट में चार लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग