29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर में केंद्र सरकार का अनोखा पशु मेला, गाय-भैंस करेंगी कैटवॉक, जीतने पर मिलेंगे 5 लाख

Muzaffarnagar News: मेले में पहले नंबर पर आने वाले जानवर को 5 लाख तो दूसरे नंबर पर रहे पशु को ढाई लाख नकद देकर सम्मानित किया जाए।

less than 1 minute read
Google source verification
Sanjeev Baliyan

पशु मेले की जानकारी देते संजीव बालियान(बीच में)

मुजफ्फरनगर में अगले महीने पशु मेला लगने जा रहा है। ये मेला अपनी तरह का भारत का पहला और अनोखा मेला है। इसमें पशु स्टेज पर कैटवॉक करते और कई तरह के करतब दिखाते नजर आएंगे। मेले में पशुओं को इनाम भी दिए जाएंगे।

मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय 6 और 7 अप्रैल को शहर के नुमाईश ग्राउंड में इस मेले का आयोजन करेगा।


कैटवॉक करते दिखेंगे जानवर
डॉक्टर बालियान बतया कि 2 दिन के इस मेले में गाय, भैंस, घोड़ा, बकरी, भेड़ जैसे जानवर शामिल होंगे। ये जानवर मेले के दौरान कैटवॉक भी करेंगे और कई दूसरे कम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे। मुजफ्फरनगर और यूपी ही नहीं हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई दूसरे राज्यों के पशु भी इस मेले में आकर इन कम्पिटिशिन में शामिल होंगे। पशुओं की 18 श्रेणियों में इनाम के तौर पर 50 लाख रुपए की राशि बांटी जाएगी।

मेले में 30 हजार किसानों के शामिल होने की उम्मीद सरकार को है। इसके लिए विशेष इंतजामात किए जा रहे हैं। पशुओं के कैटवॉक के अलावा मेले 150 स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल पर 75 खेती में काम आने वाली मशीने, ड्रोन, एग्री-स्टार्टअप, गन्ना, गेंहू, धान और डेयरी-पशुपालन से जुड़ी जानकारी मिलेगी।


नितिन गड़करी करेंगे मेले का उद्घाटन
इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी शामिल रहेंगे। मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों के भाजपा के सांसदों के भी मेले में पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: स्वार से नवाब काजिम अली खान पर दांव लगाकर उनका 'अहसान' उतारेगी BJP?

Story Loader