
मुजफ्फरनगर पशु मेले में उत्तराखंड और हरियाणा के किसान भी पशु लेकर आए हैं
मुजफ्फरनगर में इस समय पशु मेला चल रहा है। ये मेला अपनी तरह का भारत का पहला और अनोखा मेला है। इसमें पशु स्टेज पर कैटवॉक करते और कई तरह के करतब दिखाते नजर आ रहे हैं। गाय के रैंप वॉक का एक वीडियो केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान ने भी शेयर किया है।
केंद्र सरकार में मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान शहर के नुमाईश ग्राउंड में इस मेले का आयोजन करा रहा है। दो दिन, 6 और 7 अप्रैल को ये मेला चलेगा। मेले में ऐसे पशु भी आए हैं, जिनकी कीमत 50 लाख से ज्यादा आंकी गई है।
बांटे जाएंगे 50 लाख के इनाम
2 दिन के इस मेले में गाय, भैंस, घोड़ा, बकरी, भेड़ जैसे जानवर शामिल हो रहे हैं। ये जानवर मेले के दौरान कैटवॉक और कई दूसरे कम्पिटिशन में हिस्सा ले रहे हैं। यूपी ही नहीं हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई दूसरे राज्यों के पशु भी इस मेले में आए हैं। पशुओं की 18 श्रेणियों में इनाम के तौर पर 50 लाख रुपए की राशि बांटी जाएगी।
मेले में काफी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। किसानों के बीच गाय-भैसों का रैंप वॉक और दूसरे करतब देखने के लिए काफी दिलचस्पी है। पशुओं के कैटवॉक के अलावा मेले 150 स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल पर 75 खेती में काम आने वाली मशीने, ड्रोन, एग्री-स्टार्टअप, गन्ना, गेंहू, धान और डेयरी-पशुपालन से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।
Updated on:
06 Apr 2023 03:27 pm
Published on:
06 Apr 2023 03:24 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
