29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर पशु मेले में गाय ने की रैंप वॉक, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने शेयर किया वीडियो

Muzaffarnagar Pashu Mela: मेले में कई राज्यों से पशु आए हुए हैं। इन पशुओं के बीच कई तरह के कंपीटिशन हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Muzaffarnagar Pashu Mela

मुजफ्फरनगर पशु मेले में उत्तराखंड और हरियाणा के किसान भी पशु लेकर आए हैं

मुजफ्फरनगर में इस समय पशु मेला चल रहा है। ये मेला अपनी तरह का भारत का पहला और अनोखा मेला है। इसमें पशु स्टेज पर कैटवॉक करते और कई तरह के करतब दिखाते नजर आ रहे हैं। गाय के रैंप वॉक का एक वीडियो केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान ने भी शेयर किया है।

केंद्र सरकार में मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान शहर के नुमाईश ग्राउंड में इस मेले का आयोजन करा रहा है। दो दिन, 6 और 7 अप्रैल को ये मेला चलेगा। मेले में ऐसे पशु भी आए हैं, जिनकी कीमत 50 लाख से ज्यादा आंकी गई है।


बांटे जाएंगे 50 लाख के इनाम
2 दिन के इस मेले में गाय, भैंस, घोड़ा, बकरी, भेड़ जैसे जानवर शामिल हो रहे हैं। ये जानवर मेले के दौरान कैटवॉक और कई दूसरे कम्पिटिशन में हिस्सा ले रहे हैं। यूपी ही नहीं हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई दूसरे राज्यों के पशु भी इस मेले में आए हैं। पशुओं की 18 श्रेणियों में इनाम के तौर पर 50 लाख रुपए की राशि बांटी जाएगी।


यह भी पढ़ें: अपर्णा यादव का भाजपा से हो रहा मोहभंग? क्या चाचा शिवपाल की तरह करेंगी घर वापसी

मेले में काफी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। किसानों के बीच गाय-भैसों का रैंप वॉक और दूसरे करतब देखने के लिए काफी दिलचस्पी है। पशुओं के कैटवॉक के अलावा मेले 150 स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल पर 75 खेती में काम आने वाली मशीने, ड्रोन, एग्री-स्टार्टअप, गन्ना, गेंहू, धान और डेयरी-पशुपालन से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें: उमेश पाल को योगी के मंत्री नंदी ने 5 करोड़ के लिए मरवाया और केस में अतीक को निपटा दिया: SP

Story Loader