6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर में तितली की वजह से चली गई एक किसान की जान

तेज आंधी आई और उसके बाद बारिश शुरू हो गई।

2 min read
Google source verification
kissan

यूपी के इस शहर में तितली की वजह से चली गई एक किसान की जान

मुजफ्फरनगर. अचानक आए आंधी, तूफान, भारी बरसात के साथ हुए ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई है। ओलावृष्टि से जहां किसानों की लहराती हुई फसलें नष्ट हो गई है। वहीं तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आकर एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मृतक किसान की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। आंधी तूफान और ओलावृष्टि से हुई फसलों व जनहानि के बाद जिला प्रशासन ने नुकसान के आंकलन के लिए टीम गठित कर दी है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश और ओलावृष्टि से जो नुकसान हुआ है उसके लिए आंकलन कर जल्द ही पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने शस्त्र लाईसेंस बनवाने की दी छूट, इनको मिलेगी वरीयता

बृहस्पतिवार की सुबह अचानक मौसम खराब हुआ था। जिसके चलते पहले तो तेज आंधी आई और उसके बाद बारिश शुरू हो गई। इसी बारिश में जनपद की 2 तहसीलों पुरकाजी व जानसठ में भारी तबाही मचाई है। जिसमें तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसल को हुआ। इसके अलावा जानसठ तहसील के गांव जेवर कटिया निवासी एक किसान राजेपाल पुत्र मांगेराम उम्र 45 वर्ष की तूफान के दौरान गिरे पेड़ की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथ जा रही 15 वर्षीय बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

ओलावृष्टि तूफान और बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए जिला प्रशासन टीम गठित कर नुकसान का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि जनपद की कुल 4 तहसीलों में से दो तहसील जानसठ में पुरकाजी में ओलावृष्टि बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिसमें तहसील सदर में धान की फसल को 20 प्रतिशत, जबकि जानसठ तहसील में 8 प्रतिशत के लगभग नुकसान हुआ है। टीम अभी भी नुकसान की जांच कर रही है। जानसठ तहसील के गांव जेवर कटिया निवासी किसान राजेपाल पुत्र मांगेराम की मौत हुई।

यह भी पढ़ें: नितिश कुमार के इस अरबपति नेता को योगी की पुलिस ने किया गिरफ्तार, हजारों लोगों में खुशी की लहर


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग