23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…तो बदल जाएगा सहारनपुर स्टेशन का नजारा

नई सेवाआें का उद्घाटन करने आ रहे हैं जीएम एके बुटिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

lokesh verma

Oct 03, 2016

saharanpur railway station

saharanpur railway station

सहारनपुर.
अगली बार जब आप सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर जाएं आैर आपकाे यहां प्लेटफार्म पर हरे-भरे पाैधे लहराते हुए दिखे, चाराें तरफ साफ-सफाई हाे आैर बैठने के लिए चमचमाती कुर्सियां मिलें। इतना ही नहीं, बच्चाें काे दूध पिलाने के लिए माताआें की खातिर अलग से चाईल्ड केयर केबिन आैर काेईन डालते ही स्वच्छ पानी देने वाली मशीन प्लेटफार्म पर नजर आए ताे चाैकिएगा नहीं। आपकाे एेसा आभास हाे सकता है कि आप किसी अन्य स्टेशऩ पर ताे नहीं आ गए, लेकिन सच्चाई यह है कि आज से सहारनपुर रेलवे स्टेशऩ पर ही इन सभी सुविधाआें की शुरुआत हाेने जा रही है। इसके लिए नार्दन रेलवे के जीएम एके बुटिया खुद सहारनपुर पहुंच रहे हैं। इनके साथ डीआरएम समेत रेलवे के अन्य अफसर भी माैजूद हाेंगे। साेमवार शाम करीब पांच बजे डीआरएम का सहारनपुर स्टेशऩ पहुंचने का प्राेग्राम है। इस दाैरान वह मुख्यरूप से यात्रियाें की सुविधा के लिए शुरु की गई पांच सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।



इन सुविधाआें का उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं जीएम


- चाईल्ड केयर केबिन, प्लेटफाम पर बच्चाें काे दूध पिलाने के लिए अलग से चाईल्ड केयर केबिन बनाया गया है।


- वाटर काेइन मशीन, स्वच्छ पानी के लिए सिक्काें से भी पानी मिलेगा। इसके लिए प्लेटफार्म पर आधुनिक मशीन लगाई गई है।


- खान-पान रेस्त्रा, वीपाईपी प्लेटफार्म पर भाैजनालय बनाया गया है कि, यहां उचित दराें पर खाना-पीने की वस्तुएं मिलेंगी।


- शुलभ शाैचालय, अब यात्रियाें काे शाैचालय के लिए इधर-उधर चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे मुख्य गेट पर आधुनिक शाैचालय का निर्माण कराया गया है।


- सूचना प्रणाली, रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनाें की सूचना प्रणाली काे भई अपग्रेड किया गया है।

ये भी पढ़ें

image