13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैगी से भी ज्यादा खतरनाक हैं रामदेव के पतंजलि आटा नूडल्स

फूड सेफ्टी ऐंड ड्रग्‍स एडमिनिस्‍ट्रेशन (एफएसडीए) की एक टीम ने योगगुरु बाबा रामदेव के बहुप्रचारित पतंजलि आटा नूडल्‍स को 'खराब' पाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sarad Asthana

Apr 03, 2016

atta noodles

atta noodles

मेरठ। जिले में फूड सेफ्टी ऐंड ड्रग्‍स एडमिनिस्‍ट्रेशन (एफएसडीए) की एक टीम ने योगगुरु बाबा रामदेव के बहुप्रचारित पतंजलि आटा नूडल्‍स को 'खराब' पाया है। टीम ने आटा नूडल्‍स के सैंपल्‍स में ऐश कॉन्‍टेंट की मात्रा तय सीमा से तीन गुनी तक ज्‍यादा पाई है। यह मात्रा मैगी सैंपल्‍स से भी ज्‍यादा है।

टीम की तरफ से पतंजलि आटा नूडल्‍स, मैगी और यिपी के सैंपल्‍स पर टेस्‍ट किए गए थे। ये सैंपल्‍स 5 फरवरी 2016 को मेरठ से जमा किए गए थे। इसी टेस्‍ट की रिपोर्ट शनिवार को सामने आई। इन सभी तीनों नूडल्‍स ब्रैंड्स के सैंपल में जो ऐश कंटेंट पाया गया है, उसकी मात्रा काफी अधिक है।

यह भी पढ़ें: 'फतवे जारी करने वाले अनपढ़-गंवार और जाहिल'

पतंजलि में एेश केटेंट सबसे ज्यादा

रिपोर्ट के बारे में बताते हुए चीफ फूड सेफ्टी ऑफिसर जेपी सिंह ने कहा, पतंजलि आटा नूडल्‍स के सैंपल में ऐश कॉन्‍टेंट 2.69 प्रतिशत पाया गया है। यह तीनों ब्रैंड्स में सबसे ज्‍यादा है। मैगी में ऐश कंटेंट की मात्रा 1.63 प्रतिशत और यिपी में 2.1 प्रतिशत पाई गई। रिपोर्ट की बात मानें तो खाने के लिए सबसे ज्‍यादा नुकसानदायक पतंजलि आटा नूडल्‍स है।

विभाग भेजेगा नोटिस

कानून के मुताबिक ऐश की नीयत मात्रा 1 फीसदी होनी चाहिए, लेकिन तीनों ही सैंपल इसमें फेल हो गए। जांच के बाद इस्तेमाल के लिए ये घटिया पाए गए हैं। विभाग पतंजलि समेत इन कंपनियों को नोटिस भेजेगा, जिसका जवाब इनको एक माह में देना होगा। अगर कोर्इ कंपनी इसकी दुबारा जांच कराना चाहेगी तो एक हजार रुपये देकर इसे चैंलेज कर सकती है।

ये भी पढ़ें

image