7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रष्ट थानेदार के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे लोग

पुलिस वाले के खिलाफ गांव वालों ने लगाया सनसनीखेज आरोप

2 min read
Google source verification
people of muzaffarnagar

भ्रष्ट थानेदार के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे लोग

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन उन दावों पर योगी की पुलिस ही पलीता लगाती नजर आ रही है। हालात ये है कि भ्रष्ट पुलिस वालों से त्रस्त ग्रामीण शिकायत लेकर पुलिस कप्तान के पास तक पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को दर्जनों ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर एक थानेदार की शिकायत की। इन ग्रामीणों का आरोप है कि थानेदार भारी पुलिस बल के साथ गांव में जाकर महिलाओं के साथ मारपीट करता है और गांव से युवकों को उठाकर थाने ले आता है और फिर उनसे मोटी रकम वसूलकर थाने से ही युवकों को छोड़ देता है । ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी देहात ने मामले की जांच सीओ बुढाना को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें- फिर मुठभेड़ से थर्राया यूपी का ये शहर, पुलिस ने 25 हजार रू. के इनामी का कर दिया ये हाल

मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर का थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह इन दिनों विवादों में है। इस पुलिस वाले की कार्यप्रणाली से नाराज प्रधान पुत्र के साथ दर्जनों ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे। मगर एसएसपी अनंत देव तिवारी के अपने कार्यालय में मौजूद नहीं होने की वजह से उन्होंने एसपी देहात अजय सहदेव से मिलकर मामले की शिकायत की। इस दौरान इन लोगों ने लिखित में एक शिकायती पत्र भी उन्हें सौंपा। सभी शिकायतकर्ता थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव बसधाड़ा के निवासी हैं। ये सभी लोग ग्राम प्रधान पुत्र नाजिम त्यागी के साथ थानेदार की शिकायत करने पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी शाहपुर की कार्यप्रणाली से पूरे गांव में दहशत का माहौल है, क्योंकि थाना प्रभारी भारी फोर्स के साथ गांव में कभी भी घुस जाते हैं और किसी भी व्यक्ति को उठा कर थाने ले आते हैं। फिर पैसे लेकर छोड़ उन लोगों को छोड़ दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- जब ये 15 साल की बेटी बनीं शहर कोतवाल तो पहले ही दिन दो सिपाहियों को छुट्टी पर भेजा

इन लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ही थाना प्रभारी एक युवक की तलाश में एक घर में घुस गए और उसके नहीं मिलने पर इद्दत में बैठी उसकी मां को उठा लाया और ग्रामीणों से महिला के बेटे को लाने की बात कही, जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को सौंपा और उसकी मां को थाने से गांव लेकर आए। आरोप है कि थाना प्रभारी ने जिस युवक को थाने मंगवाया था उसे भारी रकम लेकर छोड़ दिया। यही नहीं, गांव के कई लड़कों के साथ हुई इसी तरह की घटना से तंग आकर रविवार को ग्रामीणों ने एसपी देहात से मिलकर थानेदार के खिलाफ एक शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । पीड़ितों की शिकायत पर एसपी देहात ने इस मामले की जांच सीओ बुढाना को सौप दी है। इस मामले को लेकर ग्रामीण थाना शाहपुर के खिलाफ पंचायत करने की बात भी कह रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग