25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा का प्रदर्शन करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि एक युवक ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वीडियो वायरल किया था। जिसको लेकर थाना मंसूरपुर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
co_jansath_shakeel_ahmed.jpg

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक को 2 तमंचों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रदर्शित होने वाले तमंचों को भी बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Bakshi Ka Talab Assembly Seat: सत्ताधारी दल का विधायक होने के बाद भी विकास को तरस रहे बक्शी का तालाब निवासी

जानकारी देते हुए सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि एक युवक ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वीडियो वायरल किया था। जिसको लेकर थाना मंसूरपुर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसी के चलते पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 अवैध तमंचे व कारतूस भी बरामद कर लिए है। आरोपी युवक इस अवैध शस्त्र को कहां से लाया था पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

दरअसल, थाना मंसूरपुर क्षेत्र में पिछले दिनों पुरबालियान गावे के रहने वाले जीशान पुत्र इस्लाम निवासी ने सोशल मीडिया पर तमंचों के साथ एक फोटो-वीडियो वायरल किया था। वीडियो के वायरल होने के बाद थाना मंसूरपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के साथ अवैध तमंचे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें : खेती करने के लिए छोड़ दी नौकरी, पैदावार देखने दूर-दूर से उमड़ रहे किसान