
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक को 2 तमंचों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रदर्शित होने वाले तमंचों को भी बरामद कर लिया है।
जानकारी देते हुए सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि एक युवक ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वीडियो वायरल किया था। जिसको लेकर थाना मंसूरपुर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसी के चलते पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 अवैध तमंचे व कारतूस भी बरामद कर लिए है। आरोपी युवक इस अवैध शस्त्र को कहां से लाया था पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
दरअसल, थाना मंसूरपुर क्षेत्र में पिछले दिनों पुरबालियान गावे के रहने वाले जीशान पुत्र इस्लाम निवासी ने सोशल मीडिया पर तमंचों के साथ एक फोटो-वीडियो वायरल किया था। वीडियो के वायरल होने के बाद थाना मंसूरपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के साथ अवैध तमंचे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Published on:
09 Dec 2021 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
