मुजफ्फरनगर

UP News: मुजफ्फरनगर में सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 14 आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर पुलिस ने शाहपुर थाना में चल रहे एक सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
सट्टा चला रहे 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की शाहपुर थाना पुलिस ने एक सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान दीपक, सोनू कुमार, प्रदीप, सोनू, शाहवाज, रोहित, कैलाश, राशिद, नईम, रामशरण, रवि, शहनवाज और राशिद उर्फ काला के रूप में हुई है। इनके कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त कई सामान और नकदी बरामद किए गए हैं।

शाहपुर थाना पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर रसूलपुर जाटान गांव की एक बंद पड़ी फैक्ट्री में छापेमारी की गई, जिसमें 14 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया।

इससे पहले भी बुढ़ाना सर्किल क्षेत्र में 14 सटोरिया पुलिस के हत्थे चढ़े थे। पुलिस ने सट्टे की पर्चियां, रजिस्टर, 16 मोबाइल और 5600 रुपये नगद बरामद किए गए थे। सट्टे की खाईबाड़ी का मामला सामने आने पर एसएसपी संजीव सुमन ने बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी, कस्बा प्रभारी दरोगा व डायल 112 पर तैनात एक दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया था।

Updated on:
21 Nov 2023 03:59 pm
Published on:
21 Nov 2023 03:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर