
बाइक सवार बदमाशों ने महिला शिक्षक से लूटा बैग, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दबोचे बदमाश- देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में शिव चौक के निकट 2 दिन पूर्व एक महिला शिक्षक से 31 हजार रुपये की नगदी से भरा पर्स तथा मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। घटना की फुटेज बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान कर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से शिक्षिका से लूटी गई रकम के 21 हजार रुपये, एक बाइक तथा मोबाइल बरामद किया है।
दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया था अंजाम
दरअसल मामला थाना नगर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां 12 जुलाई को पुरानी तहसील की पार्किंग के पास से गुजर रही। महिला शिक्षक से बाइक सवार बदमाशोंं ने पर्स झपट लिया। इसमें उनका मोबाइल, आर्टिफिशियल ज्वैलरी और 31 हजार रुपये नगदी रखी हुई थी। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्य एकत्र कर इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश शादाब पुत्र अकील निवासी हंडिया मोहल्ला पुरानी घास मंडी तथा अबरार पुत्र भूरा उर्फ मोहम्मद मुस्तफा निवासी शेरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 21 हजार रुपये की नकदी, एक मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। आरोपी उनके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
Published on:
16 Jul 2019 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
