
आईपीएल में डूबा रुपया तो भरपाई करने के लिए महिलाओं से लूटने लगा चेन
मुजफ्फरनगर. थाना नई मंडी पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में चैन लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लूटेरों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूस और लूटी गई 2 सोने की चैन, नकदी और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि आईपीएल में पैसा डूबने के बाद आरोपियों ने महिलाओं से चैन लूट की घटनाएं शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल, मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पिछले कुछ दिनों में लुटेरों ने थाना क्षेत्र में महिलाओं से सोने की चैन लूटने की कई घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी थी। इन्हीं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने रविवार को दो लुटेरे आकाश गोयल पुत्र संदीप गोयल निवासी पटेल नगर नई मंडी और प्रभात पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी मोहन बाबा मंदिर के पास अलमासपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से दो तमंचे कारतूस और लूटी गई सोने की दो चेन, सोने की चैन को टुकड़ों में बेचकर हासिल की गई। रकम में से खर्च करने के बाद बचे 2150 रुपए तथा लूट की घटनाओं में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी सिटी ने घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों लुटेरे आईपीएल में सट्टेबाजी के चलते काफी पैसा डूबा चुके थे, जिसके बाद उन्होंने लूट की इन घटनाओं को अंजाम दिया। पूरे मामले का खुलासा करने वाली टीम में थाना नई मंडी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, एसएसआई मदन सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सर्वेश शर्मा, कांस्टेबल रोहित कसाना आदि शामिल रहे। इस मामले का खुलासा करने में हेड कांस्टेबल टेकचन्द तथा कांस्टेबल तरुण पाल ने अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए एसएसपी की ओर से उन्हें 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
Published on:
28 Jul 2019 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
