27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को गोली मारने की धमकी देने वाला का हुआ बुरा हाल, वीडियो वायरल होने पर SSP ने सिखाया सबक

Highlights: -तीन दिन पहले गोकशी की सूचना पर गई थी पुलिस -आरोपी ने पुलिस से की थी अभद्रता -एसएसपी ने मामले में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-07-26_16-16-18.jpg

मुजफ्फरनगर। गोकशी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस के साथ दबंगता करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, 3 दिन पहले गांव ककरौली निवासी शाहनवाज कुरेशी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें आरोपी ने पुलिस टीम के साथ जमकर अभद्रता और गाली गलौज की थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने ककरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था और थाना खतौली कोतवाली में एसएसआई मुकेश सोलंकी को ककरौली थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया था।

यह भी पढ़ें: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, पूरा मामला जानकर भन्ना जाएगा सिर

रविवार को थाना ककरौली पुलिस ने आरोपी शाहनवाज कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि इस दौरान पुलिस का पूरा प्रयास रहा कि आरोपी का कोई फोटो मीडिया तक न पहुंचे। पुलिस ने शाहनवाज को कुरैशी के साथ साथ गांव के ही अन्य चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, पूरा मामला जानकर भन्ना जाएगा सिर

जानकारी के अनुसार थाना काकरोली क्षेत्र के गांव ककरोली निवासी शाहनवाज कुरेशी दबंग किस्म का व्यक्ति है। जिसने पिछले दिनों गांव ककरौली में गोकशी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस के साथ खूब अभद्रता की थी। इतना ही नहीं, आरोपी ने पुलिस को गांव में ना आने की भी धमकी दी थी और गांव में आने पर गोली मारने की भी धमकी दी थी। उसके बाद पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा था। इसके बावजूद भी थाना प्रभारी द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।