
पुलिस ने मुठभेड़ में ऐसे दबोचे शातिर वाहन चोर बदमाश- देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। जिले के थाना नई मंडी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल और दो तमंचे बरामद किये हैं। इस गिरोह का मुख्य आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।
पुलिस के रोकने पर बदमाशों की थी फायरिंग
दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित ए टू जेड रोड़ का है। यहां पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। मगर उन्होंने मोटरसाइकिल व स्कूटी वहां से तेज भगा दी। हड़बड़ाहट में बाइक सवार गिर गये। पुलिस कर्मी जैसे ही उन्हें दबोचने के लिए दौड़े, तो दोनों चोरों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों को दबोच लिया। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान खतौली निवासी राजेश कुमार उर्फ रजनीश और अविश तोमर निवासी खंजापुर बुढाना मोड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 तमंचे, 3 जिंदा कारतूस उनकी निशानदेही पर एक आम के बाग से दो बुलेट और एक्टिवा सहित कुल आठ मोटरसाइकिल बरामद की है।
Published on:
28 May 2019 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
