
शामली। कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा गेट के समीप रात करीब साढ़े दस बजे बाइक सवार व्यक्ति से लूटपाट कर भाग रहे दो बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस की कैराना में बाइपास पर बंजारा बस्ती के पास मुठभेड़ हो गयी। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में एक बदमाश इकराम पुत्र मुंशी घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल बताए गए हैं। पुलिस ने घटना स्थल से लूटी गई बाइक एवं 8 हजार 7 सौ रुपये की नगदी सोने की अंगूठी व घड़ी और 32 बोर की पिस्टल व कारतूस बरामद करने का दावा किया है। मृतक बदमाश के खिलाफ 13 मुकदमें दर्ज कराए गए हैं।
बलवा निवासी नवाब पुत्र जमशेद बुधवार की रात बाइक पर शामली से अपने गांव जा रहा था। बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े दस बजे जैसे ही वह बलवा गेट के पास पहुंचा तो सामने पेड़ की आड़ में खड़े दो बदमाश निकलकर आए और उसकी बाइक को रोक लिया। बदमाशों ने मारपीट कर उससे बाइक, सोने की चैन, अंगूठी, घड़ी व 8700 रुपये की नगदी और वोटर आईकार्ड लूट लिए और उसकी बाइक पर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद नवाब ने रात करीब सवा ग्यारह बजे डायल 100 पुलिस को फोन पर सूचना दी। डायल 100 पुलिस ने इसके बाद सूचना वायरलेंस से फ्लैश कर सभी थानों की पुलिस को सूचित कर दिया गया।
बदमाशों की तलाश के लिए स्वाट टीम को भी लगाया गया। बदमाश वारदात को अंजाम देकर कैराना की ओर भागे। तत्काल ही पुलिस बल द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई। आदर्श मंडी, शामली कोतवाली एवं कैराना कोतवाली प्रभारी भी बदमाशों के पीछे लग गए। कैराना में बाइपास पर अपने को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की। स्वॉट टीम प्रभारी एवं आदर्श मंडी एसओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि काफी देर तक दोनों ओर से फायरिंग हुई। जब बदमाशों की ओर से फायर आने बंद हो गये तो पुलिस ने जंगल में कॉम्बिंग की। इस दौरान एक खेत में एक बदमाश घायल अवस्था में पड़ा मिला। जबकि दूसरा बदमाश मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। घायल बदमाश इकराम पुत्र मुंशी निवासी कैराना मोहल्ला छड़ियान के पैरों में घुटने एवं उसके नीचे के हिस्से में करीब पांच गोलियां लगी थी। उसे तत्काल स्वास्थ केन्द्र कैराना लाया गया जहां उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने अच्छे इलाज के लिए उसे शामली में बोहरा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। यहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। उसे तत्काल मेरठ मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में स्वॉट टीम के सिपाही अंकुश व शामली कोतवाली के सिपाही रघुराज सिंह भी घायल बताए जा रहे हैं। इन दोनों को उपचार के लिए शामली भर्ती कराया गया है। एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने इस मामले में प्रेसवार्ता न करते हुए लिखित में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि बदमाश इकराम पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित था। उस पर विभिन्न थानों में 13 मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मृतक इकराम अपने गैंग के साथ एनसीआर क्षेत्र में सर्राफा व्यापारियों के यहां डकैती एव महिलाओं की हत्या करना भी प्रकाश में आया है। जिनकी जानकारी की जा रही है। यह भी ज्ञात हुआ है कि जनपद शामली में इसी गैंग के सदस्य प्रमोद के चाचा जिनकी सर्राफे की दुकान हैं। उनके यहां भी डकैती डालने की योजना थी।
मारे गए इकराम से बरामद लूट के सामान व हथियार
1-01 पिस्टल 32 बोर।
2-11 खोखा कारतूस 32 बोर।
3-07 जिन्दा कारतूस 32 बोर।
4-05 खोखा कारतूस 315 बोर।
5-01 अंगूठी सोने की, 01 घडी सोनाटा एवम थाना शामली में घटित उक्त लूट के मुकदमे के वादी का वोटर आई0डी0 कार्ड।
6-01 स्पलैन्डर मो0साईकिल नं0 एचआर-06एफ-7160।
7-9140 रू0 नकद।
गैंग के सदस्यों के नाम
1-अखलाक पुत्र मुंशी निवासी मौ छडीयान कस्बा थाना कैराना जनपद शामली।(डेढ़ दशक पहले पुलिस मुठभेड में मारा जा चुका है)
2-जाकिर पुत्र मंजूर हसन निवासी हाजीपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद। (यह भी उसी मुठभेड़ में मारा गया था)
मारे गये इकराम का अपराधिक इतिहास
1-मु.अ.सं.-160/89, धारा-457,511,307 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली।
2-मु.अ.स-103/90, धारा-457,380 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली।
3-मु.अ.स-556/97, धारा-307,504 भादवि थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद।
4-मु.अ.स-16/2000, धारा-307 भादवि थाना कोतवाली नगर, जनपद सहारनपुर।
5-मु.अ.स-222/02 धारा 25 आम्र्स एक्ट थाना मीना कालोनी दिल्ली।
6-मु.अ.स-1515/16 धारा 302,392 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
7-मु.अ.स-1793/17 धारा 302,394 भादवि थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
8-मु.अ.स-196/17, धारा-302 भादवि थाना बाबरी, जनपद शामली।
9-मु.अ.स-244/17, धारा-302,201 भादवि थाना कैराना, जनपद शामली।
10-मु.अ.स-773/17, धारा-392 भादवि थाना कोतवाली शामली, जनपद शामली।
11-मु.अ.स 785/17 धारा 307 भादवि थाना कैराना जनपद शामली।
12-मु.अ.स-***/17, धारा-25 आम्र्स एक्ट थाना कैराना जनपद शामली।
13-मु.अ.स 793/17 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली जनपद शामली।
Published on:
12 Aug 2017 02:49 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
