8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर हमला, 2 घायल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

. लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर लाठी—डंडों से किया गया हमला. मारपीट के दौरान एक एसआई और सिपाही हुआ घायल. वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर की वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
policepitaei.png

मुज़फ़्फरनगर। जनपद में पिछले दिनों लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल हुआ हैं। जिसमें आरोपियों द्वारा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और घर में खींचने का प्रयास किया गया। यह वीडियो एक मकान की छत से बनाई गई है। मारपीट के दौरान एक दरोगा और सिपाही को गंभीर चोटे आई है। जिन्हें उपचार के

बता दें कि 1 अप्रैल को थाना भोपा क्षेत्र के गांव मोरना मेंं चौकी प्रभारी लेखराज सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पूर्व प्रधान ने घर में भीड़ इकट्ठा कर रखी है। लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। दरोगा लेखराज सिंह सिपाही रवि व जीतेंद्र को साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा आरोपियों को लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी। जिसके बाद आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी।

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ लाठी डंडो से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान नाहर सिंह सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि फरार आरोपियों में से एक आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें: साध्वी प्राची बोली—निज़ामुद्दीन मरकज़ व तबलीगी जमात पर लगे प्रतिबंध


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग