9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चपरासी के बेटे का नेशनल फुटबॉल टीम में हुआ चयन

फुटबॉलर बनने के बाद भी गरीबी में जीने को है मजबूर

3 min read
Google source verification
Neeshu futballer

चपरासी के बेटे का नेशनल फुटबॉल टीम में हुआ चयन

मुज़फ्फरनगर . उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्र निवासी फुटबाल खिलाड़ी नीशू को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। जिसके चलते क्षेत्र में खुशी का माहौल है। नीशू ने देश की टीम में शामिल होकर जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया है । निर्धनता और असुविधाओं के बीच फुटबॉल में अपने कैरियर को बनाने वाले खिलाडी द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पहचान बनाने से जहां क्षेत्रवासियों गौर्वांवित महसूस कर रहे हैं। वहीं, भारी असुविधाओं के बीच रह कर जीवन व्यतीत करने के बाद भी बेटे का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में होने पर उनका परिवार भी बेहद खुश नजर आ रहा है।

OMG: UP के इस हॉस्पिटल में 8वीं पास करता है मरीजों के ऑपरेशन, जांच टीम का किया ये हाल

दरअसल, मामला थाना भोपा क्षेत्र के गांव भोपा स्थित जनता इण्टर कॉलेज के आवास में रह रहे 21 वर्षीय नीशू कुमार का परिवार लगभग 50 वर्ष पूर्व नेपाल से भोपा आकर बस गया था। पिताजी मंगल बहादुर जनता इण्टर कॉलेज में चपरासी थे। पांच वर्ष की अल्प आयु में फुटबॉल खेलने के जुनून ने नीशू को पिछले वर्ष मंजिल तक पहुंचाया। 2009 में चण्डीगढ फुटबॉल एकेडमी से फुटबॉलर के रूप में कैरियर की शुरूआत करने वाले नीशू कुमार ने 2010 में चण्डीगढ एकेडमी की ओर से पहला विदेशी दौरा किया। इस दौरान नीशू ने एकेडमी टीम के कप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व किया। नीशू भारत की अण्डर 15 और अण्डर 16 फुटबॉल टीम का सदस्य रहकर विश्व के अनेक देशों में फुटबॉल खेल चुके हैं।

UP के इस शहर में हुआ कुछ ऐसा कि बिजली विभाग के कार्मचारियों ने डीएम दफ्तर की काट दी बिजली

इन देशों में दिखा चुके हैं अपना प्रदर्शन

भारतीय फुटबॉल टीम में चयन से पहले नीशू इण्डोनेशिया, मलेशिया, थाईलैण्ड, जापान, यूरोप, खाड़ी देश और रूस जैसे देशों में भी फुटबॉल खेल चुके है। पिछले वर्ष 2017 में नीशू का चयन राष्ट्रीय टीम में हुआ है। किन्तु क्रिकेट के प्रभाव के चलते क्षेत्रवासी भी नहीं जानते थे कि उनके गांव का बेटा राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का हिस्सा है।

मदरसों के छात्रों की ड्रेस बदलने वाले मंत्री मोहसिन रजा के बयान पर मौलाना ने दिया चौंकाने वाला बयान

राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होने के बाद भी गरीबी में रहने को हैं मजबूर
नीशू भले ही राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हों किन्तु निर्धनता उनका पीछा नहीं छोड रही है। एक साधारण चपरासी के परिवार में टीन शेड व काफी पुराने मकान में रहकर जीवन व्यतीत कर रहा है। नीशू के पिता का हाल ही में स्वर्गवास हुआ है। माता सीता देवी व शादीशुदा बहन मनीषा परिवार में हैं। बारिश के कारण नीशू के मकान की टपक रही है।

डिफेन्डर के रूप में टीम का हिस्सा है नीशू
नीशू भारतीय टीम में डिफेन्डर के रूप में खेलते हैं और राईट बैक व लैफ्ट बैक दोनों ओर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। फुटबॉल खिलाड़ी नीशू ने बताया कि राष्ट्रीय टीम के कोच स्टीफन कोन्स्टेनटाईन से वह काफी कुछ सीख रहे हैं। इसके अलावा अपने बेंगलुरु क्लब के कोच कॉर्ल्स जो स्पेन के हैं, उनसे भी काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।

फुटबाल में भारत की रैंकिंग सुधारने की बढ़ी उम्मीद

नीशू को पूरा विश्वास है कि फुटबॉल में भारत की रैंकिंग में भविष्य में जल्द ही सुधार होगा। गौरतलब है कि इस वक्त जहां आज भारत की रैंकिंग 97 है और भारत विश्वकप फुटबॉल में केवल दर्शक की भांति है। ऐसे में नीशू ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में भारत की रैंकिंग में सुधार होगा और भारतीय टीम भी विश्व का हिस्सा होगी।

नीशू भोपा में भी लेते रहे है फुटबॉल का प्रशिक्षण
नीशू के गुरू कुलदीप उर्फ बंशी ने बताया कि गांव के दर्जनों बच्चों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दे रहे हैं। बंशी को आशा है कि नीशू की भांति क्षेत्र के अन्य बच्चे भी फुटबॉल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करेंगे तथा फुटबॉल में देश के दिन बदलेंगे।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग