
रेप पीड़िता का पुलिस पर सनसनी खेज आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या करने की दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एक रेप पीड़िता ने पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज होकर अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। रेप पीड़िता ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उसके साथ दरिंदगी करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह मजबूरी में अपनी जान दे देगी।
दरअसल भोपा थाना क्षेत्र के गांव नंगला बुजुर्ग निवासी एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ 14 अप्रैल को उसके साथ ककरौली क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी गुड्डू उर्फ इरशाद, भूरा ने रेप किया था। जिसमे आरोपियों के खिलाफ दी गयी शिकायत के आधार पर ककरौली पुलिस ने धारा 376, 506 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पीड़िता की पुलिस ने जिला चिकित्सालय में डाक्टरी करायी थी और अदालत में बयान भी कराये गये। इस मामले में ककरौली पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर पीड़िता और उसके परिजनों ने सवाल उठाये हैं। बुधवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंची और न्याय की गुहार लगाते हुए धरना शुरू कर दिया। इस दौरान डीएम के नाम दिये प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने बताया कि डेढ़ माह से ककरौली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी अब पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। परिवार को धमकाया जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कार्रवाई के नाम पर ककरौली थाना प्रभारी ने उसके मजदूर पिता से 38 हजार रुपये भी ले लिये हैं। पीड़िता ने कहा कि उसे व उसके परिवार को ककरौली थाना प्रभारी से न्याय की कोई भी आस नहीं है। पीड़िता ने ककरौली थाना प्रभारी के द्वारा लिये गये 38 हजार रुपये वापस दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार कराने की मांग की है। वर्ना वह अपनी जान दे देगी।
इस मामले में एसपी देहात आलोक शर्मा ने कहा कि पीड़ित औक परिवार की शिकायत को सुन लिया गया है। इस संबंध में संबंधित अधिकरियों को मामले में निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
30 May 2019 12:03 pm
Published on:
30 May 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
