मुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar: खुलेआम घूम रहे थे दुष्कर्म के आरोपी, नहीं सह सकी पीड़िता, फिर उठा लिया खौफनाक कदम

UP gang rape मुजफ्फरनगर में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने पति संग जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की हालांकि समय रहते अस्पताल पहुंच जाने सो दोनों की जान बच गई। दंपति ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही।

less than 1 minute read
पीड़िता ने पुलिस की लापरवाही से खाया जहर

UP gang rape परिवार वालों का आरोप है कि चार दिन पहले पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए शिकायत की गई थी। आरोपों के ही अनुसार पुलिस ने चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से दंपति क्षुब्ध हो गया। आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान दंपति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में इन्हे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया जहां से इन्हे मेरठ रेफर कर दिया गया है।

पूरा मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का है। चार दिन पहले इसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस थाने तहरीर दी थी कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच ही कर रही थी कि पीड़िता ने गिरफ्तारी की मांग की। चार दिन तक गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता ने अपने पति के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद परिजन दोनों को बुढ़ाना सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां पुलिस भी आ गई। इस दौरान परिवार वालों ने नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिस के साथ जमकर बहस भी हुई।

बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द इस मामले में अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।

Updated on:
21 Sept 2023 10:53 am
Published on:
21 Sept 2023 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर