27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: मुजफ्फरनगर में 11 फरवरी को रालोद मुखिया भरेंगे हुंकार, इस रणनीति से लोकसभा चुनाव में विरोधियों को देंगे शिकस्त

गठबंधन पर तस्वीर साफ नहीं लेकिन चौधरी अजित सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए कर रहे तैयारी

2 min read
Google source verification

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही महागठबंधन की तस्वीर अभी तक साफ ना हुई हो मगर राष्ट्रीय लोक दल चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। पश्चिमी यूपी की जनता को लुभाने के लिए रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह11 फरवरी को मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। जहां एक जनंसंवाद रैली को संबोधित करेंगे। चौधरी अजीत सिंह शामिल होंगे किस जनसंवाद रैली को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रखा है क्योंकि यह रैली मुजफ्फरनगर के सांसद वह पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के ब्लॉक में हो रही है।

राष्ट्रीय लोक दल ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी तैयारियां पिछले 1 साल से ही शुरू कर रखी हैं। जिसके चलते राष्ट्रीय लोक दल मुखिया चौधरी अजीत सिंह पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद और तहसील स्तर पर अपनी जनसंवाद रेलिया कर चुके हैं। अब रालोद नेता आखरी जनसंवाद रैली मुजफ्फरनगर के कस्बा शाहपुर में 11 फरवरी को करने जा रहे हैं।

आपको बता दें शाहपुर कस्बा पूर्व केंद्रीय मंत्री व मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान का गृह ब्लॉक भी है। इसलिए इस जनसंवाद रैलियों को लोकसभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिस में भीड़ जुटाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ लगे हुए हैं। गौरतलब है कि महागठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल मुखिया चौधरी अजीत सिंह मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसी संभावना को लेकर राष्ट्रीय लोक दल का मुजफ्फरनगर पर पूरी तरह से फोकस है। राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व विधायक रालोद के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चौधरी अजीत सिंह 80 वे साल में प्रवेश कर रहे हैं इसी को लेकर चौधरी अजीत सिंह ने 1 साल पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश में जनसंवाद रैली का शुभारंभ किया था, जिस का समापन 11 फरवरी को कस्बा शाहपुर में किया जाएगा। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन उनका पूरी तरह से तय हो चुका है अभी सीटों को लेकर थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा मगर हम गठबंधन का हिस्सा है।