मुजफ्फरनगर. 2019 के लिए सभी राजनीतिक दल सियासी समीकरण बैठान में लग गए हैं। ऐसे में रलोद अध्यक्ष अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह भी पार्टी को मजबूत करने लगे हैं। जिसके तहत मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा जनसंवाद रैली की। इस दौरान अजित सिंह ने केंद्र औऱ राज्य की बीजेपी सरकार पर ताबड़तोड़ कई वार किए। अजित सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर हमला बोला, इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर देश में नफरत पैदा करने और सांप्रदायिक सौहार्द के सामाजिक ढांचे को खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी इस्लामिक फोबिया की शिकार हो गई है।