31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident : मेरठ से सहारनपुर जा रहे परिवार की कार ट्राले में घुसी, मां बेटी समेत चार की मौत

Road accident : आगे चल रहा गन्नों से लदा ट्रैक्टर-ट्राला नहीं दिखा और कार पीछे से इसमें घुस गई। जोरदार टक्कर में एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Road Accident

अस्पताल में विलाप करते परिजन और रिश्तेदार

Road Accident : ईद मिलने मेरठ से सहारनपुर जा रहे एक परिवार की कार मुजफ्फरनगर में गन्नों से लदे ट्रैक्टर-ट्राले में घुस गई। इस दुर्घटना में मां बेटी समेत परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य को गंभीर चोट आई हैं। इस दुर्घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ईद की सारी खुशियां मातम में बदल गई हैं।

मेरठ से परिवार शाम को हुआ था रवाना

मेरठ से यह परिवार ईद मिलने के लिए सहारनपुर के लिए रवाना हुआ था। इन्हे देवबंद थाना क्षेत्र के गांव गोपाली जाना था। रामपुर तिराहे से इस परिवार ने हरिद्वार हाइवे चुना। इसके बाद ये बरला से बसेड़ा रोड पर मुड़ लिए। यहां कुछ दूर चलने के बाद इनकी कार आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि आगे से पूरी कार ट्राली में घुस गई। इस टक्कर में 35 वर्षीय खुशनुमा इसकी 15 वर्षीय बेटी सानिया और दो अन्य बच्चों की मौत हो गई। इसी कार सवार परिवार के तीन अन्य बच्चे घायल हैं। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गई जहां से इन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

ट्रैक्टर-ट्राले में नहीं थी पीछे कोई लाइट

मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर के रहने वाले जुनैद अपनी पत्नी खुशनुमा, बेटी सानिया और किठौर के रछौती निवासी धेवती तूबा और तीन साल की मिरहा पुत्री बिलाल को लेकर सहारनपुर रिश्तेदारी के लिए रवाना हुए। कार में इनके अलावा परिवार के अन्य बच्चे भी थे। मंगलवार देर रात बरला-बसेड़ा मार्ग पर इनकी कार गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीथे जा घुसी। इससे चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने क्षतिग्रस्त कार के अंदर से घायलों को बाहर निकाला और एम्बूलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने मां-बेटी और दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में घायल जुनैद इसके बेटे शादान मेरठ के खत्ता रोड निवासी 12 वर्षीय जामिल का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में धमाके के साथ फटे गैस सिलेंडर ने फाड़ दी घर की छत

Story Loader