8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से पूजा करने निकली थी महिला, लेकिन अचानक रास्ते में हुआ कुछ ऐसा की उड़ गए होश

बदमाशों को नहीं है पुलिस का खौफ, निडर हो कर दे रहे वारदात को अंजाम

2 min read
Google source verification
Muzaffarnagar

घर से पूजा करने निकली थी महिला, लेकिन अचानक रास्ते में हुआ कुछ ऐसा की उड़ गए होश

मुजफ्फरनगर। सूबे की पुलिस लाख एनकाउंटर कर बदमाशों अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी हो लेकिन मुजफ्फरनगर में अभी भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जहां दिन-दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। दरअसल एक महिला से बाइक सवार बदमाश खुले आम बैग छीन कर फरार हो गए। वहीं महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया है। जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : सलमान, शाहरुख बनना पड़ सकता है भारी, गर्मी में जिम जाने से पहले जान ले जरूरी बातें

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद हो चले हैं जिसके चलते पिछले कई दिनों से बदमाश महिलाओं से लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जहां थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला केशव पुरी निवासी महिला वेदवती दिन में बाइक सवार एक बदमाश ने उस समय बैग लूट लिया जब महिला अपने घर से जानसठ रोड से धार्मिक आयोजन में भाग लेने जा रही थी। तभी पीछे से आए बाइक सवार एक बदमाश ने उनसे बैग लूट लिया और फरार हो गया। घटना के बाद महिला के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। हालाकि बैग लूट कर भागते हुए बदमाश की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित महिला ने थाना नई मंडी कोतवाली अपनी शिकायत दर्ज करा दी है पीड़िता के अनुसार लूटे गए बैग में पूरे घर की चाबियां कुछ ज्वैलरी वह हजारों की नकदी थी। पीड़िता का कहना है कि अब तो घर से निकलना भी दूभर हो गया है।

ये भी पढ़ें : मारपीट लाईव : मुफ्त में खाना देने से किया इनकार, तो दबंगों ने रेस्टोरेंट प्रबंधक को किया लहुलुहान

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर ओमवीर सिंह ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से इस तरह की शिकायतें आ रही हैं की कोई युवक है जो साइको टाइप है वह आने जाने वाले लोगों को झपट्टा मारता है कभी मोबाइल छीन लेता है तो कभी पर्स। जिसे पुलिस गंभीरता से ले रही है आरोपी की तलाश की जा रही है,आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में मुस्लिम ने पेश कि ऐसी मिसाल, मिलने के लिए दिल्ली से दौड़े भाजपा सांसद


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग