21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्ता के नशे में कपड़े उतारकर सपा के मंत्री ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

वीडियो में राज्यमंत्री मस्ती से नाच रहे हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

sharad asthana

Jun 24, 2016

sp minister

sp minister

मेरठ। जिले मे सपा के एक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का अश्लील डांस सामने अाया है। इस वीडियो में राज्यमंत्री हास्य मुद्रा मे मस्ती से नाच रहे हैं। ये वीडियो किसी साथी ने बनाकर वायरल कर दिया है। लोगों का अारोप है कि जब से ये महाशय मंत्री बने हैं, तब से क्षेत्र मे अपना रौब गालिब करके लोगों को धमकाते रहते हैं।

देखें वीडियो



एसएसपी से की शिकायत


दरअसल, कुछ लाेग मेरठ एसएसपी कार्याल्य पर एसएसपी से मिलकर हाल ही मे समाजवादी पार्टी द्वारा बनाए गए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मोहमद फारुख की शिकायत करने अाए थे। लोगों का अारोप था कि राज्यमंत्री क्षेत्र में लोगों पर रौब गालिब करते घूमते हैं। लाल बत्ती के अाने से वो इतने मगन हैं कि उनको अपने प्रोटोकाल का पता ही नहीं। यहां तक की फेसबुक पर ही लोगों को हड़काते हैं। अगर कोई उसका जवाब दे तो उसकी खैर नहीं, पुलिस थाने मे बुलवाकर पुलिस से हड़कवाते हैं। इसके लिए पीड़ितों को थाने मे जाकर घंटों तक बैठाए रखा जाता है आैर फेसबुक पर मंत्री से पंगा न लेने की हिदायत देकर छोड़ दिया जाता है।

लखनऊ तक शिकायत करने की बात कही

इसकी शिकायत एसएसपी से करने के बाद पीड़ितों ने ये वीडियो दी, जिसमे उन्होंने अारोप लगाया कि मंत्री अर्द्घनग्न अवस्था मे नाच रहे हैं। वीडियो देने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने इसे स्थानीय नेताआें तक भेज दिया है आैर वे इस मामले में
लखनऊ जाकर शिकायत करेंगे। सपा नेता इस मामले को दबाने में लगे हुए हैं। वहीं, जब दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मोहमद फारुख से बात करने की कोशिश की गर्इ तो उन्होंने कहा कि वह अभी लखनऊ में है आने पर ही बात करेंगे।

ये भी पढ़ें

image