दरअसल, कुछ लाेग मेरठ एसएसपी कार्याल्य पर एसएसपी से मिलकर हाल ही मे समाजवादी पार्टी द्वारा बनाए गए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मोहमद फारुख की शिकायत करने अाए थे। लोगों का अारोप था कि राज्यमंत्री क्षेत्र में लोगों पर रौब गालिब करते घूमते हैं। लाल बत्ती के अाने से वो इतने मगन हैं कि उनको अपने प्रोटोकाल का पता ही नहीं। यहां तक की फेसबुक पर ही लोगों को हड़काते हैं। अगर कोई उसका जवाब दे तो उसकी खैर नहीं, पुलिस थाने मे बुलवाकर पुलिस से हड़कवाते हैं। इसके लिए पीड़ितों को थाने मे जाकर घंटों तक बैठाए रखा जाता है आैर फेसबुक पर मंत्री से पंगा न लेने की हिदायत देकर छोड़ दिया जाता है।
लखनऊ तक शिकायत करने की बात कही
इसकी शिकायत एसएसपी से करने के बाद पीड़ितों ने ये वीडियो दी, जिसमे उन्होंने अारोप लगाया कि मंत्री अर्द्घनग्न अवस्था मे नाच रहे हैं। वीडियो देने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने इसे स्थानीय नेताआें तक भेज दिया है आैर वे इस मामले में लखनऊ जाकर शिकायत करेंगे। सपा नेता इस मामले को दबाने में लगे हुए हैं। वहीं, जब दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मोहमद फारुख से बात करने की कोशिश की गर्इ तो उन्होंने कहा कि वह अभी लखनऊ में है आने पर ही बात करेंगे।