मुजफ्फरनगर. एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक पर सवार भाई-बहन की सोमवार को दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों मृतक भाई-बहन के शव को सड़क पर रखकर बुढाना खतौली मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा। ग्रामीण आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ता देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच सरधना विधायक संगीत सोम भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा का आश्वासन दिलाकर जाम खुलवाया।