script

अब से पहले आपने नहीं देखी होगी गन्ने से जाम की ऐसी तस्वीरें, खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान

locationमुजफ्फरनगरPublished: Nov 14, 2018 02:01:23 pm

गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों से शामली बनी जामनगर

Sugercane

अब से पहले आपने नहीं देखी होगी गन्ने से जाम की ऐसी तस्वीरें, खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान

शामली. शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही शहर के लोगों को जाम का दंश झेलना पड़ रहा है। शहर में सुबह से ही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियों और भैंसा बुग्गियों के आ जाने से शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, हर किसान अपनी फसल को सबसे पहले गन्ना मील तक पहुंचाना चाहता है, ताकि भविष्य में किसी तरह की लिमिट तय होने से उन्हें इसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़े। यहीं वजह है कि पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही सभी किसान एक साथ अपने-अपने गन्ने लेकर मिल की ओर निकल पड़े हैं।

Sugercane

अपर दोआब शुगर मिल का परोई सत्र शुरू होन से शहर जाम के झाम में बुरी तरह फंस चुका है। जहां शहर तथा आसपास क्षेत्रों से किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रक तथा भैंसा बुग्गी में गन्ना लेकर आते हैं और जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। हनुमान रोड तथा मिल रोड पर भी दुकानदारों के सामने की गन्ने से भरे वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग जाती है, जिस कारण उनके आने-जाने का रास्ता भी बंद हो जाता है।

Sugercane

कई बार जाम के हालत इतने बिगड़ जाते हैं कि कोतवाली गेट भी पूरी तरह वाहनों से बंद हो जाते हैं और स्वयं पुलिसकर्मियों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले दो दिनों से लगातार शहर में जाम लगने से शहर के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे शहर में वाहन चालक घुसने से भी कतरा रहे हैं। हालात यह है कि कोई वाहन चालक शामली की ओर आने के लिए भी तैयार नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो