
मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देशानुसार जिला कारागार मे बंदियों की भीड़ को रोकने के उद्देश्य अस्थाई जेल बनाई गई है। इस क्र में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य समाज रोड पर स्थित डी.ए.वी. इंटर कालेज को अस्थाई जेल बनाया गया है। जिसमें जनपद के विभिन्न थानों से जेल भेजे जाने वाले अपराधियों को बंद किया जाएगा और स्थिति सामान्य होने पर इन बंदियों को जिला कारागार में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला कारागार में बंदियों की संख्या अधिक होने की वजह से जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज को अस्थाई जेल बनाया गया है। जिसमें जनपद के विभिन्न स्थानों से जेल भेजे जाने वाले बंधुओं को रखा जाएगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के चलते जनपद की जिला कारागार में जो बंदी निरुद्ध है, उनकी थर्मल स्कैनिंग आदि कराई जा चुकी है। जिसमें जिला कारागार में बंद समस्त कैदी पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं बाहर से नए अपराधी यदि जिला कारागार में जाएंगे तो वहां एक दूसरे के संपर्क में आकर कैदियों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ने के ज्यादा आसार पैदा हो सकते है। उसी को देखते हुए शासन के आदेशानुसार अस्थाई जेल बनाई गई है। जिसमें यदि किसी अपराधी को जेल होगी तो उसे जिला कारागार में ना ले जाकर अस्थाई जेल डीएवी इंटर कॉलेज में रखा जाएगा।
Updated on:
29 Apr 2020 05:38 pm
Published on:
29 Apr 2020 05:32 pm

बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
