8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पिकेट पर हमला कर सरकारी हथियार लूटने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

गोली लगने से तीन पुलिसकर्मी भी घायल

2 min read
Google source verification
police

पुलिस पिकेट पर हमला कर सरकारी हथियार लूटने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

शामली. पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हुए है। घायलों को उपचार जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने पुलिस पिकेट पर हमला कर लूटे गए सरकारी हथियारों को बरामद कर लिया है। पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के सामने इस लोकसभा सीट से यह बड़ा नेता लड़ेगा चुनाव

यह हैं पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के रंगाना गांव के जंगलों का हैं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव के जंगल में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की घेराबंदी करते हुए गिरफ्तारी का प्रयास किया। बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां चली। जिसमें दो बदमाश अमृत सिंह निवासी करनाल और गुर्जन उर्फ गुर्जनता निवासी ढिंढवली के पैरों में पुलिस की गोली लगने से वह जंगल में गिर पड़े, जबकि तीसरे बदमाश करण सिंह ने खुद को सरेंडर कर दिया।

पुलिस ने मौके से सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। जिनका नाम क्राइम ब्रांच प्रभारी सतपाल सिंह, क्राइम ब्रांच के सिपाही जगदीश पूनिया, चौसाना चौकी इंचार्ज अजय कसाना हैं। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल सभी पुलिसकर्मी और बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस पिकेट पर हमला कर लूटे थे हथियार

पकड़े गए बदमाशों ने गत 2 अक्टूबर की रात को चौसाना समुद्री मार्ग पर स्थित पुलिस पिकेट पर हमला कर दो सरकारी राइफल को लूट के ले गए थे। विरोध करने पर बदमाशों ने होमगार्ड को गोली मार कर मौके से फरार हो गए थे। जिसमे पुलिस को बदमाशो की तलाश थी। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दे रही थी।

लूटा गया असलहा बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे से पुलिस से लूटे गए दोनों हथियारों को बरामद कर लिया है। जिनमें एक इंसास राइफल भी शामिल है। इसके अलावा दो मोटरसाइकिल व लूट में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है। एसपी शामली दिनेश कुमार पुलिस पकड़े गए बदमाशो से पूछताछ कर रही है और बदमाशो के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही हैं।

बड़ी खबर: यूपी में अब वाहन चलाते समय तोड़ा यह नियम तो नहीं मिलेगा पेट्रोल


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग