30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : मेरठ-गाजियाबाद के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी लग्जरी टाउनशिप

UP News : मेरठ और गाजियाबाद ही नहीं रेपिड रेल का लाभ मुजफ्फरनगर को भी मिलने लगा है। अब यहां भी बड़ी कंपनियां निवेश के लिए जमीन तलाश रही हैं।

2 min read
Google source verification
UP News

प्रतीकात्मक फोटो

UP News : मुजफ्फरनगरवासियों के लिए अच्छी खबर है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के बाद अब मुजफ्फरनगर भी रियल स्टेट के क्षेत्र में उड़ान भरने को तैयार है। रेपिड रेल आने के बाद मेरठ जमीन की कीमतों में भारी उछाल आया है। मुजफ्फरनगर को वंदेभारत ट्रेन और मेरठ को दिल्ली एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ रेपिड रेल मिलने के बाद अब मुजफ्फरनगर से भी दिल्ली दूर नहीं रही और यही कारण है कि अब बड़े निवेशकों की नजर मुजफ्फरनगर पर है। यहां दिल्ली और नोएडा की तर्ज पर टाउनशिप की प्लानिंग हो रही है।

2000 करोड़ रुपये तक का निवेश होने की उम्मीद

कई दिग्गज कंपनियां यहां जमीन तलाश रही हैं। रियल स्टेट की एक बड़ी कंपनी ने यहां इसकी शुरुआत भी कर दी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों को उनके सपनों का घर देने के बाद अब रियल स्टेट की इस कंपनी नुमैक्स ने मुजफ्फरनगर में लग्जरी टाउनशिप की शुरूआत की है। यहां कंपनी 100 एकड़ भूमि में अपना प्रोजेक्ट ला रही है। एक अनुमान के अनुसार इस कंपनी के आने से मुजफ्फरनगर में करीब 2000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। कंपनी की ओर से ये भी दावा किया जा रहा है कि यह योजना वेस्टर्न यूपी की पहली इंटीग्रेटिड टाउनशिप के रूप में विकसित होगी। यानी साफ है कि अब मुजफ्फरनगर के लोगों को अपने सपनों का आशियाना खरीदने के लिए मैट्रों सिटी का रुख नहीं करना पड़ेगा।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से मिली अनुमति

कंपनी के प्रबंध निदेशक सुनील गोयल ने मीडियाकर्मियों के बताया कि उनकी कंपनी 100 एकड़ का एक विशाल प्रोजेक्ट मुजफ्फरनगर में लेकर आ रहे हैं। यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के नजदीक होगा। इस टाउनशिप में दैनिक जीवन से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं से लेकर शिक्षा और लग्जरी जीवन से जुड़ी लगभग सुविधाएं रहेंगी। उधर माना जा रहा है कि इस टाउनशिप के आने के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी जमीनों की कीमत में बूम आएगा। मुजफ्फरनगर देश की राजधानी दिल्ली और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का सेंटर होने के साथ-साथ देवभूमि हरिद्वार से भी नजदीक है और यूपी सरकार यहां के धार्मिक स्थल शुक्रताल को भी शुक्रतीर्थ के रूप में विकसित कर रही है। यही कारण है कि अब बड़ी कंपनियां भी मुजफ्फरनगर में निवेश करने की इच्छुक हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की परेड में योगी के मंत्री ने मंच से कह दी बड़ी बात

Story Loader