30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : मायके से नहीं आई पत्नी तो पहुंच गया गंगनहर झाल, मरने की धमकी देते हुए बनाई वीडियो

UP News : पत्नी मायके से नहीं आई तो युवक ने झाल से वीडियो बनाते हुए कूद जाने की धमकी दी लेकिन इसके बाद से युवक लापता है।

2 min read
Google source verification
Gang nahar

प्रतीकात्मक फोटो

UP News : पत्नी मायके से नहीं आई तो मुजफ्फरनगर का एक युवक मरने की धमकी देते हुए गंगनहर की झाल पर पहुंच गया। इसने झाल में कूदकर जान देने की धमकी का एक वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद से युवक लापता है। अब पुलिस के साथ परिजन इसकी तलाश कर रहे हैं।

झगड़े के बाद पत्नी को छोड़कर आया था ससुराल

पूरा मामला सिखेड़ा थाना क्षेत्र का है। चित्तौड़ गांव के रहने वाले 35 वर्षीय रवि का पिछले दिनों पत्नी से विवाद हो गया था। विवाद के बाद युवक गुस्से में पत्नी को उसके मायके छोड़ आया था। ग्रामीणों के अनुसार करीब छह दिन पहले युवक दोबारा ससुराल गया और अपने तीनों बच्चों के साथ वापस लौट आया। ससुरालियों ने बच्चे तो युवक के साथ भेज दिए लेकिन पत्नी को साथ ले जाने की बात पर यह कह दिया कि, परिवार या गांव के किसी जिम्मेदार व्यक्ति को साथ लेकर आओ तभी पत्नी को ले जाने की बात करना।

चित्तौड़ झाल पर खड़े होकर दी कूदकर जान देने की धमकी

इस घटना से क्षुब्ध होकर युवक गंगनहर की चित्तौड़ झाल पर जा पहुंचा। यहां इसने झाल पर खड़े होकर एक वीडियो बनाई और झाल में कूदकर जान देने की धमकी दी। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर पर अपलोड कर दिया। परिवार ने वालों और ग्रामीणों ने जब यह वीडियो देखा तो हैरान रह गए। आनन-फानन में युवक की तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे। अब पुलिस के साथ मिलकर परिजन युवक की तलाश कर रहे हैं लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा है। परिजनों के आशंका है कि बेटे ने गुस्से में कोई गलत कदम ना उठा लिया हो।

यह भी पढ़ें: नाबालिग बेटे ने की थी किसान की हत्या, वजह जानकर पुलिस भी हैरान