6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav: बीजेपी ने खेला OBC कार्ड, मुजफ्फरनगर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, मंच से गिनाई गई उपलब्धियां

UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में बीजेपी अपने प्रत्याशियों के जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में बीजेपी ने मुजफ्फरनगर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया।

2 min read
Google source verification
narendra_kashyap.jpg

बीजेपी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप

UP Nikay Chunav: यूपी में निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइल के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक को मजबूत करनें में जुटी हैं। बीजेपी के नेता लगातार अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनसभा- रोड शो और घर घर जा करके वोट बैंक मांग रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव को लेकर जनसभा कर रहे हैं और सरकार की उपलब्धियां को गिना रहे हैं।

बीजेपी निकाय चुनाव में ओबीसी वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कर रही है। शनिवार को मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित एक बैंकट हॉल में बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और बीजेपी पिछड़ा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र कश्यप पहुंचे।

यह भी पढ़ें: कौन हैं तुलसी राम शर्मा? जिसे सपा ने मथुरा वृंदावन से बनाया है मेयर उम्मीदवार
नरेंद्र कश्यप ने गिनाई बीजेपी की उपलब्धियां
बीजेपी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंच से बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील की। इस दौरान उन्होंने लोगों को यह भी याद दिलाया कि बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग के लिए क्या काम किया और लोगों को क्या दिया। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग के लिए बहुत कुछ किया। उन्होंने अपने तरफ इशारा करते हुए कहा कि हमने कुछ नहीं किया और हमें बीजेपी ने राज्यमत्री बना दिया।

पिछड़े वर्ग के वोटरों को लुभाने की कोशिश
मुजफ्फरनगर मेयर प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को जीत दिलाने के लिए पूरी बीजेपी ने ताकत झोंक दी है। एक तरफ जहां केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल अपनी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ओबीसी वर्ग को साधने के लिए पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया। इसका सम्मेलन का मकसद यही था कि पिछड़े वर्ग के वोटरों को अपने पाले में लाया जाए।यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, शहर का विकास, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग