12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुठभेड़ से फिर थर्राया UP का यह जिला, पुलिस ने एक बदमाश को किया पस्त

चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देकर मचा रखा था आतंक

2 min read
Google source verification
encounter

मुठभेड़ से फिर थर्राया UP का यह जिला, पुलिस ने एक बदमाश को किया पस्त

मुज़फ्फरनगर. जिले में अलग-अलग जगहों पर आए दिन कोई ना कोई बदमाश पुलिस की गोली का शिकार होकर जेल जा रहा है । ताजा मामला खतौली कस्बे का है। यहां एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मार्केट से घर जा रही एक महिला से सोने की चेन छीनी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आई और बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी । पुलिस ने बदमाशों को कांवड़ मार्ग पर घेरा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकी उसका दूसरा साथी गन्ने के खेत में घुसकर फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा कारतूस और एक बाइक बरमाद करते हुए दूसरे साथी की तलाश में खेतों मं घंटों तक कॉम्बिंग की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

BIG BREAKING:सरकारी खजाने से 75 करोड़ रुपए खर्च, 13 वर्ष बाद भी नहीं बनी नाइट सफारी

यह मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के मेन मार्किट का है। यहां से एक महिला अपने घर जा रही थी। तभी पिछे से आये बाइक सवार शातिर चेन लुटेरों ने महिला से झपट्टा मारकर चेन लूट ली और फरार हो गए। महिला ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में बेरियर डलवाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया । पुलिस ने दोनों शातिर चेन लुटेरे सुबोध जाट और उसके साथी को घेर लिया। इस दौरान सुबोध के साथी ने खेत में बाइक गिरा दी और अंदर को भागते हुए पुलिस पर फायर करने लगे। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शूरी कर दी । पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया ।

यह भी पढ़ें- चार साल, बेमिसाल: पॉटरी उद्योग का हो गया ऐसा हाल, सच्चाई जानकर मोदी सरकार के उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ें- चार साल, बेमिसाल: पॉटरी उद्योग का हो गया ऐसा हाल, सच्चाई जानकर मोदी सरकार के उड़ जाएंगे होश

घायल बदमाश की पहचान सुबोध निवासी गांव रंगाना जनपद शामली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा कारतूस और एक बाइक जब्त की है । पकड़े गए बदमाश सुबोध के खिलाफ चेन लूट के दो दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत और सहारनपुर सहित हरियाणा के भी कई इलाको में सुबोध चैन लूट की घटनाओ को अंजाम दे चूका है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ये शातिर लूटेरा जेल से छूटकर आया था । लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया और खतौली में फिर से अपने एक साथी के साथ मिलकर फिर से महिला से चैन लूट की घटना को अंजाम दे डाला। मगर इस बार इसकी किस्मत इसका साथ नहीं दे पाई और मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया।