9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली के जश्न के लिए लाया जा रहा था नशे का यह सामान, पुलिस ने किया जब्त

पुलिस तस्करों का पता लाने में जुटी

2 min read
Google source verification
whiskey

शामली।होली के त्योहार पर रंग में भंग डालने आैर ज्यादा से ज्यादा रुपया कमाने के लिए तस्कर नशे के सामनों को लाने में जुट गये है। इसी कड़ी में शामली जिले की कांधला पुलिस ने एक तस्कर गिरोह से लाखों रुपये की अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए तस्करों को पकड़ने का प्रयाश किया, लेकिन शराब तस्कर पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर थाने ले आर्इ है। पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही। बरामद शराब होली के त्योहार मे उपयोग करने के लार्इ जा रही थी।

यह भी पढ़ें-योगी सरकार में पांच बड़े घोटाले की शुरू हुई जांच, भ्रष्टाचार के आंकड़े सुनकर हो जाएंगे हैरान

ट्रेक्टर ट्राली में भरी मिली इतनी शराब की पेटी

कांधला थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर शामली लार्इ जा रही है। इसी सूचना पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की भनक लगने पर आरोपी तस्कर मौके से शराब छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपी तस्कर पिछले काफी समय से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। जो हरियाणा से देशी शराब को यूपी मे लाकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने अवैध शराब की 240 पेटी शराब व मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर थाने ले आर्इ है।

यह भी पढ़ें-भाजपा विधायक के घर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह की भर आईं आंखें, परिजनों से कही यह बात

घेराबंदी देख भाग गये थे तस्कर, तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस की घेराबंदी देख ट्रेक्टर ट्राली में तस्करी कर शराब ला रहे तस्कर फरार हो गये। पुलिस ने मौके से ट्रेक्टर ट्राली के साथ उसमें भरी लाखों रुपये की तस्करी की शराब को जब्त कर लिया। सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि होली त्योहार के मद्देनजर यह शराब बिक्री के लिए हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी। जिसकी कीमत यूपी में लाखों रुपए है फिलहाल पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है और तस्करों की तलाश में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग