मुजफ्फरनगर।अब तक आप ने पुलिस को कड़क मिजाज यानी सख्त आवाज के साथ बदमाशों को दबोचने से लेकर एनकाउंटर करते देखा आैर सुना होगा, लेकिन यूपी पुलिस का एक आैर मानवीय चेहरा सामने आया है। जिसमें मुजफ्फरनगर पुलिस वालों ने एक गरीब फाॅलोवर की शादी कराकर दिखाया। इसमें उन्होंने दिखा दिया कि पुलिस कर्मी बदमाशों के छक्के छुड़ाने के साथ ही गरीबों की मदद करने में भी पीछे नहीं है। यहीं वजह है कि इस बार पुलिस थाने में स्टाफ की सेवा करने वाले गरीब फॉलोवर की शादी को लेकर चर्चाओं में है। शुक्रवार को पुलिसकर्मियों ने जनता और कुछ समाजसेवियों की मदद से इस गरीब लड़के की धूमधाम से शादी कराई। बताया जा रहा है कि यह लड़का मीरापुर थाने में तकरीबन 10 सालों से काम कर रहा था। गरीब की शादी कराने के बाद पुलिस वालों की हर तरफ तारीफ हो रही है।