
SSP
Video: जीवा गैंग के सक्रिय सदस्य को मेरठ एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। ये एनकाउंटर मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हुआ था। मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव वर्मा ने इस एनकाउंटर की जानकारी देते हुए बताया है कि शाहरुख एक पेशेवर अपराधी था जिस पर करीब 11 मुकदमें चल रहे थे।
एसएसपी ने बताया कि, मेरठ एसटीएफ को शाहरुख के छपार थाना क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर छपार थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छपार-रोहाना मार्ग पर घेराबंदी की थी। यहां शाहरुख ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। गोली लगने के बाद घायल शाहरुख को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसएसपी का कहना है कि शाहरुख पर करीब 11 मुकदमें चल रहे थे और वह जीवा गैंग का सक्रिय सदस्य था।
शाहरुख के कब्जे से पुलिस को एक इटली मेड एक बैरेटा पिस्टल मिली है। इसके अलावा 47 जिंदा कारतूस मिले हैं और एक अन्य पिस्टल 9 एमएम की मिली है। इसके भी 16 जिंदा कारतूस मिले हैं। इतना ही नहीं शाहरुख के कब्जे से एक ऑर्डिनेंस मेड एक रिवॉल्वर भी मिला है। इतना असलहा होने के बावजूद इसके पास सिर्फ 1440 रुपये ही कैश था। पुलिस ने शाहरुख के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
Updated on:
14 Jul 2025 02:08 pm
Published on:
14 Jul 2025 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
