जानकारी के अनुसार, वर्ष 1999 के लंबित कांडों का निष्पादन नहीं करने पर पारू थाने के जमादार पी के चौधरी को एसएसपी विवेक कुमार ने फटकार लगायी। वहीं साहेबगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार को पारू और देवरिया थाना से जुड़े केस का प्रभार अब तक नहीं देने पर फटकार लगाते हुए शीघ्र प्रभार देने का निर्देश दिया।
कार्य में शिथिलता बरतने पर पारू थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज को भी उन्होंने कड़ी चेतावनी दी। वहीं देवरिया, सरैया और जैतपुर समेत सभी थानाध्यक्षों को खुद रात्रि गश्ती के अलावा बैंक व हाइवे पर गश्ती करने का निर्देश दिया।