19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूखने लगी लीची की फसल, बागान लेने से पल्ला झाड़ रहे युवक

किसानों को इससे बडा नुकसान हो रहा है। लीची को बचाने की कोशिश की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Apr 26, 2016

lychee

lychee

मुजफ्फरपुर। जिले के हजारों एकड़ में लगी लीची की फसल अब सूखने लगी है। अब फलों की जगह बस झुलसे पत्ते नजर आ रहे हैं। व्यवसायी अपनी एडवांस राशि छोड़कर बागान लेने से पल्ला झाड़ने लगे हैं। किसानों के सामने अब बेटी की शादी रुकने तक की नौबत आ गई है।

जानकारी के अनुसा, बोचहां ब्लॉक में ही 500 एकड़ में लीची के पेड़ सूख गए हैं। किसान पटवन कर लीची का पेड़ बचाने की कोशिश कर रहे हैं। तेज गर्मी और पछिया हवा से जमीन में नमी खत्म हो गयी है। इससे बोचहां के पटियासा, पटियासा जलाल, हमीदपुर, मिर्जापुर व गरहां सहित पूरे जिले में लीची के बाग झुलस गए हैं।

किसान राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक गंभीरता से इस समस्‍या पर काम कर रहे हैं। किसानों को इससे बडा नुकसान हो रहा है। लीची को बचाने की कोशिश की जा रही है।

विशालनाथ, डायरेक्टर, राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र, मुशहरी

ये भी पढ़ें

image