मीनापुर विधायक दिनेश प्रसाद के पुत्र भाजपा नेता अजय कुमार के आवास पर हमले के विरोध में लोग सड़क पर उतर आयें।
पुलिस पर घटना की जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अजय समर्थकों ने प्रखंड मुख्यालय पर शिवहर मार्ग को जाम कर दिया। रास्ता डेढ़ घंटे तक जाम रहा।
इस दौरान मार्ग के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लगी थी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। विधायक के आवास पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर बहू से बदतमीजी की थी।