
police file photo
(मुजफ्फरपुर): राज्य में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ गया है कि वह सरेराह लोगों की हत्या कर रहे है। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है जहां पर बदमाशों ने रविवार देर शाम जिले में पूर्व मेयर समीर कुमार व उनके ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की जांच में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस को इस मामले में बहुत अहम सुराग हाथ लगे है। पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाल कर देखी। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।
बीच सड़क पर बरसाई थी गोलियां
बता दें कि रविवार शाम 7.39 बजे के आस पास पूर्व मेयर समीर कुमार अपनी गाडी से घर लौट रहे थे। कार को ड्राइवर चला रहा था। इसी दौरान बनारस बैंक चौक के पास पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने एके 47 रायफल से अंधाधुंध गोलियां बरसाकर उन्हें छलनी कर दिया था। हमले में कुछ गोलियां ड्राइवर को भी लगी। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। गोलीबारी करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
इलाके में फैली दहशत
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई। गोलियों की आवज सुनकर लोग वहां से भाग खडे हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसएकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।
हर एंगल से पुलिस कर रही मामले की जांच
पूर्व मेयर सुमीर कुमार की हत्या करवाने के पीछे क्या कारण हो सकते है लोग यह सोचने को मजबूर हो गए है। राजनीतिक द्धेष या पुरानी दुश्मनी होने के चलते हत्या करवाने की आशंका जताई जा रही है जबकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Published on:
24 Sept 2018 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
मुजफ्फरपुर
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
