मुजफ्फरपुर। प्रदेश में शिक्षा विभाग में हुए इतने बड़े स्कैम ने लोगों की आंखे खोल दी हैं। मेधा घोटाला में छात्रा रूबी राय को
गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के मामले में पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने आपत्ति जताई, इसके बाद अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की गई है।
मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता और भारतीय मानव अधिकार संस्थान, नई दिल्ली के मानद प्रोफेसर विनोद कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर मेधा घोटाला में छात्र-छात्राओं को आरोपी बनाने और नाबलिग रूबी राय को जेल भेजने के मामले की शिकायत की है।
शिकायतकर्ता विनोद कुमार अग्रवाल ने आयोग को भेजे पत्र में कहा है कि मेधा घोटाला में छात्र-छात्राओं को आरोपी बनाने की बजाय घोटाला में शामिल अभिभावक, कॉलेज प्रबंधन, बोर्ड के अधिकारी और सरकार और प्रशासन के उत्तरदायी लोगों के
खिलाफ कारवाई की जानी चाहिए।
रविवार को आर्ट्स टॉपर रूबी राय का टेस्ट के बाद गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया है। वहीं बोर्ड के पूर्व सचिव हरिनाथ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।