6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर में 100 बालिकाओं व 25 शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

नागौर. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को बख्तासागर किसान छात्रावास के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र गोरा ने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2024 के कार्यक्रम की मुख्य थीम संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से ‘भविष्य के लिए बालिकाओं का दृष्टिकोण’ रखी गई। इस कार्यक्रम में जिला नागौर एवं डीडवाना-कुचामन से 100 बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया तथा जेंडर चैंपियन के रूप में 25 शिक्षिकाओं को भी बालिका शिक्षा में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामनिवास जांगिड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मदनलाल शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक रामकुवारक़स्वा ने मेधावी बेटियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इनमें कक्षा 8, 10 और 12 में जिला व ब्लाॅक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गार्गी मंच एवं राजू मीना मंच, खेल आदि क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करने वाली बेटियां शामिल थी।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है, लेकिन इस बार 11 को अवकाश होने के कारण विभाग के राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार इसे 10 अक्टूबर को मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन श्रवणराम ग्वाला एवं पूजा वर्मा ने किया।

इस दौरान कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य पवन मांजू, उपप्रधानाचार्य नेमीचंद फिडोदा, श्रवण वैष्णव, मानमल सारस्वत, मांगीलाल देवडा, जयनारायण भाटी, हसन खान, सत्यप्रकाश गोदारा, पन्नालाल, ओमप्रकाश सियोल, महावीर काला आदि उपस्थित रहे।