16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्‍या है एएनएम मोनिका रानी में कि तबादले के विरोध में एक माह से अस्‍पताल नहीं खोलने दे रहे ग्रामीण

पालड़ी के ग्रामीणों ने कहा जब तक एएनएम मोनिका रानी नहीं आएगी बंद रहेगा उपस्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीणों की मांग नहीं मानने से पिछले एक महीने से बंद पड़ा चिकित्‍सा केंद्र

2 min read
Google source verification
नागौर

नागौर जिले के पालडी उपस्‍वास्‍थ्‍य केद्र को खुलवाने के लिए ग्रामीणों से समझाइश करते बीसीएमओ

मीठड़ी (नागौर) . नागौर जिले के नावां उपखंड में एक एएनएम का तबादला क्‍या हुआ ग्रामीणों में रोष व्‍याप्‍त हाे गया. पिछले एक महिने ने उन्‍होंने उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का ताला नहीं खुलने दिया. मंगलवार को वहां टीकाकरण करने पहुंची दूसरी नर्स से टीके भी नहीं लगवाए ना ही चिकित्‍सा केंद्र ताला खोलने दिया. यहां त‍क कि बीसीएमओ को भी उल्‍टे पांव लौटा दिया.

मीठडी के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मंडावरा के ग्राम पालड़ी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि जब तक ग्रामीणों की मांग नहीं मानी जाएगी, उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं खोलने देंगे। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले एक महीने से बार-बार प्रशासन को करवाया जा रहा है। इसके बाद भी उनकी मांग पर गौर नहीं किया जा रहा।यहां मंगलवार को उप स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण करने आई एक नर्स को ग्राम वासियों ने टीकाकरण करवाने से मना कर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए भी मना कर दिया। ग्रामीणों की भीड़ देख नर्स ने बीसीएमओ को फोन करके बुलाया। बीसीएमओ ने ग्रामीणों से अपील की कि उप स्वास्थ्य केंद्र तो खोलने दो। जिस पर ग्राम वासियों ने कहा कि जब तक पुरानी एएनएम मोनिका रानी इस स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी नहीं करेगी, तब तक टीकाकरण नहीं करवाएंगे और ना ही स्वास्थ्य केंद्र खोलने देंगे। मौके पर उपस्थित जितेंद्र कुमार दाधीच ने बताया यह स्वास्थ्य केंद्र पिछले 1 महीने से बंद पड़ा है। ग्राम वासियों की मांग है कि कई बार विधायक को अर्जियां दे दी है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। जब तक प्रशासन हमारी मांग पूरी नहीं करेगा। तब तक उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहेगा। जल्द ही सुनवाई नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सुरेश रायका, मंडावरा सरपंच गोविंद सिंह कसाना, रामनिवास रायका, कालूराम खाकर हनुमान राम, राजूराम, गोपाल राम, चेनाराम, सुरेश रेबारी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहे।