नागौर

जिलेभर में दसवीं का रिजल्ट नब्बे फीसदी पार, तेरह स्कूल नहीं बढ़े पचास फीसदी से आगे

-औसत से भी कम परिणाम देने पर तेरह संस्था प्रधानों को दिए नोटिस, पंद्रह दिन में मांगा जवाब, जवाब नहीं तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी

2 min read
Nov 23, 2022
नागौर जिले के तेरह स्कूल के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने कारण बताओ नोटिस जारी कर पंद्रह दिन में जवाब देने के आदेश दिए हैं।


पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नागौर. बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम औसत से काफी कम देने वाले संस्था प्रधानों पर आखिरकार गाज गिर ही गई। नागौर जिले के तेरह स्कूल के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने कारण बताओ नोटिस जारी कर पंद्रह दिन में जवाब देने के आदेश दिए हैं। वर्ष 2021-22 में न्यूनतम रिजल्ट के लिए जिम्मेदार प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक ने तय समय पर जवाब नहीं दिया तो 17 -सीसीए के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार इन सभी तेरह स्कूलों में दसवीं कक्षा का परिणाम पचास फीसदी भी नहीं रहा। यानी जितने विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, उनमें से आधे ही पास हो पाए। वर्ष 2021-22 में पूरे नागौर जिले में कक्षा दसवीं का परिणाम करीब 91.44 फीसदी रहा, जबकि इन तेरह स्कूलों का परिणाम पचास फीसदी तक भी नहीं पहुंचा। यानी औसत से काफी कम वाले इस रिजल्ट को लेकर संस्था प्रधान तो घिरने ही थे। इन तेरह में से सिर्फ एक स्कूल का ही परिणाम पचास प्रतिशत रहा, शेष का इससे भी नीचे। टांगला के सीनियर सैकण्डरी स्कूल का औसत से काफी कम की श्रेणी में सबसे अधिक परिणाम पचास फीसदी रहा, यहां के प्रभारी खींवराज डिडेल को नोटिस सौंपा गया है।

ये भी रहे जिम्मेदार

दसवीं में औसत से कम परिणाम के लिए सीनियर सेकण्डरी स्कूल थांवला के प्रिंसिपल हरिकिशन सारण, डेह के सीनियर सेकण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल नरेश तिवारी, झारेली के रासीउमावि के प्रिंसिपल सोहन लाल गोदारा, शहीद सूजाराम सीनियर सैकण्डरी स्कूल पलाडा के प्रिंसिपल गिरधारी लाल शर्मा, सीनियर सैकण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल उछब शेखावत, झारेली के गल्र्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल बालू सिंह राठौड़, सूरजमल भमराजका गवर्नमेंट सीनियर सैकण्डरी स्कूल कुचामन सिटी के प्रिंसिपल सोहन राज, रासीउमावि खजवाना के प्रिंसिपल जयसिंह गढ़वाल, गल्र्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल डेगाना के प्रिंसिपल भंवरलाल, मकराना के सीनियर सैकण्डरी स्कूल की प्रिंसिपल ममता नेहरा, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल कुचेरा के प्रिंसिपल हरिराम नंगवारिया और सागरमल बानुडा सीनियर सैकण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल विवेक विविध चौधरी को नोटिस दिया गया है।

ये देना होगा जवाब

सूत्र बताते हैं कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान की ओर से मिले इन नोटिस में जिम्मेदार रहे प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक की पूरी कुण्डली मांगी गई है। पूछा गया कि स्कूल में कब से कार्यरत हैं? शिक्षकों की कमी थी तो उनका विषयवार उल्लेख करते हुए रिक्त पदों को भरने के लिए क्या व्यवस्था की? कोर्स पूरा करने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाईं तो उसका भी विवरण जवाब के साथ मांगा गया है। और तो और पिछले तीन साल के दौरान क्या परिणाम रहा, इसका भी उल्लेख करना होगा।

इनका कहना

औसत से कम परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। कारण सहित व्यवस्था के बारे में बताना होगा।

-बस्तीराम सांगवा, एडीपीसी समग्र शिक्षा ,नागौर।

Published on:
23 Nov 2022 08:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर